स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने फैन्स को दिया खास सन्देश, सीएसके ने शेयर किया ये वीडियो

 
स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने फैन्स को दिया खास सन्देश, सीएसके ने शेयर किया ये वीडियो

भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर से देश जूझ रहा है. आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपने घर पहुंचकर कोरोना से लड़ाई के लिए लोगों को जागरूक करना शुरू किया. शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने फैन्स के लिए एक संदेश पोस्ट किया जिसका वीडियो CSK ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया.

स्टार ऑलराउंडर के वीडियो ट्वीट को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. जडेजा ने प्रशंसकों से नियमित रूप से अपने हाथों को साफ करने की अपील की और कहा कि इन कठिन समय में हमें एक दूसरे की मदद के लिए आगे आना चाहिए.

चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने ट्वीट के कैपशन में लिखा,"हम एक हैं और इसपर एकसाथ ही काबू पाएँगे! कृपया घर पर रहें और सुरक्षित रहें."

WhatsApp Group Join Now

रवीन्द्र जडेजा ने अपने वीडियो के माध्यम से लोगों को अपने और अपने परिवारवालों की सुरक्षा के लिए घर पर ही रहने की अपील की. उन्होंने आगे कहा कि ये एक मुश्किल समय है और कोविड-19 के खिलाफ हमें इसे साथ मिलकर लड़ना है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना से लड़ाई में मदद के लिए आगे आए कप्तान कोहली, पत्नी अनुष्का के साथ मिलकर शुरू किया “Ketto” अभियान

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को टीम के बायो-बबल के अंदर कोरोनोवायरस के मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.

मेगा इवेंट को रोके जाने तक चेन्नई सुपर किंग्स शानदार खेल दिखा रही थीं. 14 वें सीजन में टीम 7 में से 5 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थीं.

Tags

Share this story