Sunil Gavaskar ने टीम इंडिया पर फिर साधा निशाना, रोहित शर्मा के बयान को लेकर कही बड़ी बात

 
Sunil Gavaskar ने टीम इंडिया पर फिर साधा निशाना, रोहित शर्मा के बयान को लेकर कही बड़ी बात

Sunil Gavaskar: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. गावस्कर ने एक बार फिर टीम इंडिया को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) का फाइनल ऑस्ट्रेलिया से भारत 209 रनों से हार गया था जिसके बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि टीम को तैयार के लिए प्रोपर समय नहीं मिला था. उन्होंने तक कहा था कि टेस्ट क्रिकेट के लिए ज्यादा अभ्यास करना होता है. अब एक बार फिर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को आढ़े हाथों ले लिया है.

सुनील ने रोहित पर साधा निशाना

सुनील गावस्कर ने इंडियन एक्सप्रेस के सात बता करते हुए कहा कि, “हम किस तरह की तैयारी की बात कर रहे हैं. अब वेस्ट इंडीज चले गए हैं. आपके सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का उदाहरण है. क्या आप कोई मैच खेल रहे हैं? तो, ये 20-25 दिन वाली बात क्या है?”

गावस्कर ने आगे कहा कि, “वेस्टइंडीज आज जो टीम है, आप टेस्ट मैच से एक दिन पहले जा सकते हैं और फिर भी उन्हें हरा सकते हैं. जब आप तैयारी के बारे में बात करें तो इसके बारे में वास्तविक रहें. 15 दिन पहले जाकर दो वॉर्म-अप मैच खेलें. मुख्य लोग आराम कर सकते हैं और तैयारी की बात करते हैं”

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर भी भारत की टीम पहले पहुंच गई थी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी देरी से छुट्टी मना कर गए थे. ऐसे में तैयारी की रोहित शर्मा की बात पर गावस्कर के अनुसार सही नहीं है. गावस्कर की माने तो टीम से सीनियर खिलाड़ियों की जगह सुरक्षित होती है तो उन्हें टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं होती है. ऐसे में वो जल्दी जाएं या देर से क्या फर्क पड़ता है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला 20 जुलाई से 25 जुलाई तक खेला जाने वाला है.

ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी

Tags

Share this story