IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने लॉन्च की नई जर्सी, देखें फोटो
Feb 10, 2022, 12:18 IST
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 से पहले अपनी नई जर्सी को लॉन्च कर कर दिया है. मेगा ऑक्शन में अब कुछ ही दिन रह गए हैं ऐसे में टीम ने अपनी जर्सी को लॉन्च किया है. बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को होने वाली नीलामी में कई स्टार प्लेयर्स पर आईपीएल की टीमें बोली लगाने के लिए तैयार हैं. हैदराबाद की टीम भी नई जर्सी के साथ मैदान में जीत का टारगेट लेकर उतरेगी. हैदराबाद ने आखिरी बार साल 2009 में आईपीएल का खिताब जीता था और अभी तक उसे अपने दूसरे खिताब का इंतजार है. अपनी नई जर्सी के साथ उसे उम्मीद है कि इस सीजन का टाइटल वही जीतेगी. https://twitter.com/SunRisers/status/1491381386481405953?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1491381386481405953%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-ipl-2022-sunrisers-hyderabad-launches-new-jersey-ahead-of-ipl-auction-see-photos-5782051.html हैदराबाद ने बुधवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है. SRH ने ट्वीट किया, "हम नई जर्सी पेश कर रहे. #OrangeArmy के लिए #OrangeArmour." सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी जर्सी के नारंगी और काले रंग को बरकरार रखा है लेकिन नया वर्जन पिछले साल की तुलना में काफी अट्रैक्टिव लगता है. सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन के लिए नया थिंक थैंक भी तैयार किया है जिसमें दिग्गज क्रिकेटर्स शामिल हैं. इनमें कोच ब्राइन लारा, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन , साइमन कैटिच, हेमंग बदानी और टॉम मूडी हेड कोच हैं. केन विलियम्सन टीम के कप्तान है जिनकी अगुवाई में एक युवा टीम इस बार का सीजन खेलने उतरेगी. बता दें कि हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार, डेविड वार्नर, राशिद खान को रिलीज़ कर दिया है. पिछले सीजन में टीम 14 मैचों में से 11 हार गई थी. इसके चलते टीम में बड़े बदलाव हुए हैं.