Sunrisers Hyderabad का जम्मू-कश्मीर से क्या है कनेक्शन, क्यों बदल देती है बार-बार किस्मत, जानें
Sunrisers Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के लिए मिनी ऑक्शन में शुक्रवार को 10 टीमों की ओर से खिलाड़ियों के खरीदने के लिए खूब जोर आजमाया गया. जिसके बाद कई टीमों ने कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इसी लिस्ट में भारत के एक अनकैप्ड खिलाड़ी का नाम भी शामिल है. ये खिलाड़ी जम्मू-कश्मीर के विव्रांत शर्मा (Vivrant Sharma) है. आईपीएल ऑक्शन के बाद अब ये करोड़पति बन गए है. इनके यहां तक पहुंचने की कहानी आसान नहीं हैं. तो आईए आज हम आपको इनके बारे में बताते हैं.
जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों से प्यार
विव्रांत सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने वाले जम्मू-कश्मीर के तीसरे खिलाड़ी बन गए. सनराइजर्स हैदराबाद का हमेशा से ही जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों से लगाव रहा है. उनकी टीम में अब तक कई जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी खेल चुके हैं. इससे पहले उमरान मलिक और अब्दुल समद इस टीम का हिस्सा हैं.
आपको बता दें कि विव्रांत का बेस प्राइस 20 लाख है. ऐसे में विव्रांत को उम्मीद से कई ज्यादा पैसा मिला. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया. इसके बाद से ही विव्रांत शर्मा के बारे में जानने के लिए काफी क्रिकेट फैंस उत्सुक हैं.
विव्रांत शर्मा का करियर
विव्रांत शर्मा जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. 23 साल के इस बाएं हाथ के युवा क्रिकेटर ने टी20 में 8 पारियों में 191 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. इसके साथ उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट भी हासिल किए हैं. इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 14 मैच में 519 रन और 8 विकेट हैं.
मां-पिता के बिना भाई ने पाला
इस ऑक्शन में खरीदे जाने के बा विव्रांत ने मीडिया से बात करते हुए अपने भाई को इस जीत के लिए धन्यवाद किया. दरअसल उनके पिता की मौत के बाद उनके भाई ने केमिकल की दुकान संभाली. उनके भाई विक्रांत भी अच्छे खिलाड़ी थे. और वो भी क्रिकेटर बनना चाहते थे. जिसके बहाद वो खुद दुकान पर बैठ गए लेकिन अपने भाई को यहां तक पहुंचाने के लिए सब कुछ किया. विव्रांत 4 साल के थे तब उनकी मां का भी देहांत हो गया था. ऐसे में उनके लिए बहुत मुश्किल भरी लाइफ रही थी.
आपको बता दें कि पहले विव्रांत दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे. उनके बड़े भाई को बाएं हाथ से बैटिंग करते थे. भाई को देखकर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की शैली बदल ली. अब वो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने लगे. उनके लिए यह बदलाव काम कर गया. अब उनका जलावा आईपीएल में आप सबको देखने को मिलने वाला है.
सनराइजर्स हैदराबाद
राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, एडेन मार्करम, मार्को यानसेन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक.
खरीदे खिलाड़ी: हैरी ब्रूक – 13.25 करोड़, हेनरिक क्लासेन – 5.25 करोड़, आदिल राशिद- 2 करोड़, मयंक मार्कंडेय – 50 लाख, मयंक अग्रवाल – 8.25 करोड़, विवरांत शर्मा- 2.6 करोड़, समर्थ व्यास- 20 लाख, सनवीर सिंह – 20 लाख, उपेंद्र यादव- 25 लाख, मयंक डागर- 1.8 करोड़, नीतीश रेड्डी- 20 लाख, अनमोलप्रीत सिंह- 20 लाख, अकील हुसैन- 1 करोड़.
ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो