TATA IPL 2022, SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
TATA IPL 2022, SRH vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (TATA IPL 2022) में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की भिड़त राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ कुछ ही देर में शुरू होने वाली है.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है.
पिच रिपोर्ट (Pitch report)
एमसीए स्टेडियम (MCA stadium) की पिच बल्लेबाजों की मददगार है. यहां पर पहली पारी में औसतन स्कोर 165-175 रन है. जो यहां की हालतों को देखते हुए डिफेंड करने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद है. इस पिच का न्यूनतम स्कोर 101 रन हैं तो उच्चतम स्कोर 201 रन है. यहां पर 3 टी20 में से 1 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 2 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है.
मैच पर मौसम का असर
पुण के एमसीए स्टेडियम के मौसम की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां 32 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की उम्मीद जताई जा रहीं हैं. यहां पर मौसम एक दम साफ रहेगा. बरिश होने की कोई भी संभवना नहीं है. यहां 3 प्रतिशत बादल छने की उम्मीद जताई जा रही है. यहां पर अप्रैल महीने के अंतिम दिनों में बारिश मैच को प्रभावित कर सकती है.
दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स –
जोस बटलर
यशस्वी जायसवाल
देवदत्त पडिक्कल
संजू सैमसन
शिमरोन हेटमायर
रियान पराग
रवि अश्विन
ओबेद मैककॉय
ट्रेंट बोल्ट
प्रसिद्ध कृष्णा
युजवेंद्र चहल
सनराइजर्स हैदराबाद –
केन विलियमसन
अभिषेक शर्मा
राहुल त्रिपाठी
एडेन मार्कराम
निकोलस पूरन
अब्दुल समद
वाशिंगटन सुंदर
मार्को जानसेन
भुवनेश्वर कुमार
टी नटराजन
श्रेयस गोपाल
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, SRH Vs RR: राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के नाम आज दर्ज होगा ये बड़ा रिकॉर्ड, जाने पूरा मामला