MS Dhoni पर चली सुप्रीम कोर्ट की तलवार, कैप्टन कूल को दिया बड़ा झटका

MS Dhoni : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर को सुनते ही धोनी के फैंस के बीच खलबली मच गई है. इस खबर के बाद धोनी की फैंस सदमे में आ गए हैं. दरअसल महेंद्र सिंह धोनी को देश की सर्वोच्च अदालत (Supreme Court) ने नोटिस भेजा है. ये नोटिस आम्रपाली ग्रुप (Amrapali Group) से संबंधित केस में भेजा गया है. इस ग्रुप के कुछ समय पहले तक धोनी कभी ब्रांड एम्बेसडर हुआ करते थे.
आपको बता दें कि मएस धोनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी कि ग्रुप ने उनकी पेमेंट नहीं की है हाईकोर्ट इस मामले में मध्यस्थता का कोई रास्ता निकाले. इसके बाद आम्रपाली ग्रुप इसको लेकर देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में चला गया था. जिस पर अब कोर्ट ने मध्यस्थता पर भी अभी रोक लगा दी है.

हाल ही में धोनी को लंदन में मौजूद हैं. ऐसे में धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि धोनी ओवल स्टेडियम से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. जहां से वो अपनी गाड़ी की तरफ में बैठने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. इस दौरान उनके उनके सुरक्षाकर्मी भी धोनी को चारों ओर से घेरते हुए आगे बढ़ रहे हैं.
इस वीडियो में धोनी जब लंदन की सड़कों पर नजर आए तो उनके फैंस की उनके लिए दीवानगी देखते ही बनती है. फैंस धोनी से मिलने की आस में उनके फीछे भागते हुए धोनी भाई धोनी भाई.. कहते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस धोनी से मिलना और उनके साथ फोटो लेना चाहते हैं. लेकिन धोनी वहां से चुपचाप अपनी गाड़ी में चले जाते हैं.
MS Dhoni
इस वीडियो को Dhoni Army TN™ नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये वीडियो वायरल हो चुकी है और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.
ये भी पढ़ें : Bhuvneshwar Kumar ने अपनी तूफानी गेंद से जोस बटलर के उड़ाए होश, वीडियो देख फैंस में मचा जोरदार तहलका