सुरेश रैना ने IPL में छक्कों का दोहरा शतक जड़ बनाया यह रिकॉर्ड, जानें

 
सुरेश रैना ने IPL में छक्कों का दोहरा शतक जड़ बनाया यह रिकॉर्ड, जानें

'मिस्टर आईपीएल' के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स के धुरंधर सुरेश रैना ने रविवार को आईपीएल में छक्कों का दोहरा शतक पूरा कर लिया. गौरतलब है रैना ने वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सीजन के 19वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. इस मैच से पहले उनके नाम 199 छक्के थे. वह इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में 200 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं.

बतादें सुरेश रैना ने यह उपलब्धि 199 मैच की 193 पारी में हासिल की है. उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करते ही सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को भी पीछे कर दिया है. गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर ने 146 मैचों में अब तक 199 छक्के लगाये हैं.

https://twitter.com/IPL/status/1386274052893921286?s=20

तीसरे नम्बर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे रैना ने यह उपलब्धि कल आरसीबी के स्पिनर युजवेंद्र चहल के पारी के 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर लॉन्ग ऑन दिशा में शानदार छक्का जड़कर हासिल की.

WhatsApp Group Join Now

हालांकि लीग में सबसे ज्यादा छक्कों की बात करें तो टॉप पर पंजाब किंग्स के धुरंधर क्रिस गेल का नाम है जिन्होंने अभी तक 354 छक्के जड़े हैं. उनके बाद आरसीबी के एबी डि विलियर्स (240 छक्के) दूसरे और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (222 छक्के) तीसरे नंबर पर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 217 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी आवाम से भारत में कोरोना से बिगड़ते हालातों पर मदद की अपील

Tags

Share this story