Suresh Raina ने इंडियन क्रिकेट के सभी प्रारूपों से पूरी तरह लिया संन्यास, IPL को भी कहा अलविदा
Suresh Raina: इंडियन क्रिकेट टीम के बाएं हाथ की बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेंट्स से संन्यास का फैसला ले लिया है.सुरेश रैना ने 5 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Suresh Raina Retirement) का फैसला लिया था. इसके बाद सुरेश रैना घरेलू क्रिकेट और आईपीएल (IPL) में खेलते थे लेकिन अब रैना ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने का फैसला लिया है. अब वो सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं.
इसी के साथ अब सुरेश रैना ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) से संबद्ध किसी भी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. इसका मतलब है कि रैना अब भारत के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट में नहीं खेलेंगे लेकिन वो विदेशी लीग खेल सकते हैं. जिसकी शुरुआत वो रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज से करने वाले हैं. रैना BCCI से NOC लेने के बाद विदेशी की अलग-अलग लीग्स में खेलने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.
Suresh Raina
सुरेश रैना ने इस बात का ऐलान खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर किया. रैना ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, अपने देश और राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना एक बड़े सम्मान की बात है. मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं. मैं धन्यवाद करना चाहूँगा बीसीसीआई, UPCACricket,चेन्नई आईपीएल, ShuklaRajiv सर और मेरे सभी प्रशंसकों को उनके समर्थन और मेरी क्षमताओं में अटूट विश्वास के लिए.
सुरैश रैना के इस फैसले के बाद उनके फैंस में मायूसी छा गई है. क्योंकि उनके फैंस उन्हें अभी क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते थे. रैना का हाल ही में एक प्रैक्टिस वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद से उनके फैंस खुश थे और अनुमान लगा रहे थे कि रैना आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे. अब रैना ने अपने फैंस का दिल तोड़ते हुए सभी तरह की क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है.
बताते चलें कि सुरेश रैना आईपीएल लीग के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. सुरेश रेना ने भारत के लिए 226 वनडे में 5,615 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने पांच सेंचुरी जबकि 36 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. रैना ने 18 टेस्ट मैच में 768 रन बनाए हैं. 78 टी20 मैचों में रैना ने 1,605 रन बनाए हैं. भारत के लिए रैना टी20 में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Suresh Raina ने KL Rahul को बताया युवाओं के लिए शांत लीडर, कही ये बड़ी बात