{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Suryakumar Yadav: बुखार में तप रहे SKY के जोश के आगे सब फेल, इंजेक्शन लेकर खेला धोनी जैसा हेलीकॉप्टर शॉट

 

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का साहस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में देखते ही बना. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में कुछ ऐसा कर दिया. जिससे फैंस उनके मुरीद हो गए. दरअसल इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव बीमार थे लेकिन उन्होंने अपनी बीमारी की फिक्र ना करते हुए तीसरा और निर्णायक मैच खेला और टीम इंडिया की जीत के हीरो बने.

सूर्या ने खुद बताई आपबीती

आपको बता दें कि मैच से पहले पहले सूर्यकुमार बुखार और पेट दर्द से पीड़ित थे. इस बात का खुलासा खुद सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद किया. जहां वो प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे अक्षर पटेल (Axar Patel) से एक इंटरव्यू के दौरान बात कर रहे थे.

Image credits - https://www.instagram.com/surya_14kumar/

अक्षर ने यादव से पूछा कि मैच से पहले रात तीन बजे क्या हुआ था. तुम फिजियो के साथ थे. इस सवाल का जबाव देते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मौसम बदल रहा है. हम लोगो लगातार यात्रा भी कर रहे हैं. इसी के चलते मुझे बुखार आ गया था. रात में मेरे पेट में भी तेज दर्द होता रहा है.

दवाईयां लेकर मैदान पर उतरे बीमार सूर्या

सूर्या ने आगे कहा कि मैंने 3 बजे डॉक्टर से बात की, मैंने कहा मुझे कोई भी गोली दो या इंजेक्शन लगाओ, लेकिन ठीक करो. अगर यह विश्वकप फाइनल होता तो क्या होता. ऐसे में हर हालत में मैच मिस नहीं कर सकता.

https://twitter.com/BCCI/status/1574247389388410881?s=20&t=jqf2hyw_G-YdTvU7WupWyQ

इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद पर 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में सूर्यकुमार यादव ने 5 छक्के और 5 चौके जड़े. इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 191.67 रहा.

https://twitter.com/OneCricketApp/status/1572243795110137856?s=20&t=-eCKdvnyl2uas8YibjH9mg

इस मैच में Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक लेग स्पिरन एडम जैम्पा को लगातार दो बेहतरीन छक्के जड़े. उन्होंने जैम्पा को धोनी की तरह एक हेलीकॉप्टर शॉट लगाकर मैदान के बाहर पहुंचाया.

https://twitter.com/ImRohanSharma45/status/1574078988489662464?s=20&t=SQrbw1Ij-mwE6IMGppqRvg

ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब कोई खिलाड़ी खुद से पहले टीम के बारे में सोचे और बीमारी की हालत में भी मैच खेलने मैदान में उतरे सूर्या का ये जज्बा देखकर हर भारतीय का सीन गर्व से चोड़ा हो गया है.

ये भी पढ़ें : Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई, जड़े 5 आसमान चीरते छक्के, देखें वीडियो