Suryakumar Yadav: क्या SKY के सिर चढ़ गई है कामयाबी? सचिन और विराट को जोश में बोल गए ये बड़ी बात, देखें वीडियो

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में अपने बल्ले से आग बरसाते हुए तहलका मचा दिया था. इस मैच में सूर्या ने अपने टी20 अंतराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक जड़ दिया है. सूर्या ने इस मैच में न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों की जमकर धूलाई की है.
सूर्या के इस अद्भुत कारनामें के बाद भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने सूर्यकुमार यादव का इंटरव्यू लिया और उनसे कई सवाल पूछे. तो आइए जानें चहल ने सूर्य से क्या-क्या पूछा.
चहल और सूर्या की पूरी बात
युजवेंद्र चहल ने सूर्यकुमार यादव से पूछा विराट कोहली के उनके लिए ट्वीट करने पर बात कि तो सूर्या ने कहा, अच्छा लगता है. जब सब लोग ट्वीट करते हैं तो और मैं बहुत कुछ सीखा भी उनसे. सचिन सर के साथ खेला हू्ं तो उनसे भी बहुत कुछ सीखा हूं विराट भाई के साथ में क्रिकेट खेला हूं अच्छा लगता है. उसने तो मैं लगातार सीख ही रहा हूं.
सूर्या आगे ने कहा, “में हमेशा सोचता हूं की अच्छी बल्लेबाजी करू और में बैटिंग करने से पहले ज्यादा सोचता भी नहीं हूं. इसके बाद सूर्या उनके लिए मैदान में मौजूद स्पोर्ट के लिए धन्यवाद कहा. इसके बाद वो फैन के पास जाते हैं और उससे मुलाकात करते हुए उनसे बात की.
सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ ठोका था पहला शतक
सूर्यकुमार यादव का पहला शतक इंग्लैंड के खिलाफ उनकी के घर में आया था. जहां साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या ने 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसके बावजूद टीम इंडिया ये मैच हार गई थी. ऐसे में ये सूर्या का पहला शतक के जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने एक बड़ी जीत हासिल की है.

सूर्यकुमार यादव का तूफान
इस मैच में सूर्या तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. सूर्या ने आते ही अपने आक्रमक तेबर दिखा दिए. उन्होंने इस दौरान कई बेहतरीन शॉट लगाये. सूर्यकुमार ने 51 गेंद में नाबाद 111 रन की तूफानी पारी खेली. इस पारी में 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे. इस पाी के दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 217.65 का रहा. सूर्यकुमार ने अपनी पारी के आखिरी 18 गेंदों में 64 रन बनाये.
सूर्या की शतकीय पारी
गेंद – 51
रन – 111
चौके – 11
छक्के – 7
स्ट्रा.रेट – 217.65
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो