Suryakumar Yadav ने तूफानी चौके-छक्के ठोक बल्ले से माचाई तबाही, जानें अपने नाम किया कौन सा बड़ा रिकॉर्ड
Suryakumar Yadav: भारत ने वेस्टइंडीज को 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 7 विकेट से धूल चटा दी है. इस मैच में भारत ने पहले गेंद से बेहतरीन खेल दिखाया और फिर बल्ले से तहलका मचा दिया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए. भारत 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट खोकर 17.3 ओवर में 164 रन बनाकर 134 गेंद शेष रहते जीत गया. इस जीत में अहम योगदान भारतीय टीम के उपकप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दिया.
इस मैच में सूर्या ने आते ही मैदान पर तूफान मचा दिया उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. सूर्या ने वेस्टइंडीज के सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. वो दुर्भाग्यशाली रहे और अपने शतक से महज 17 रन से चूक गए. सूर्या अल्जारी जोसेफ की फुलटॉस गेंद पर डीप फाइन लेग पर ब्रेंडन किंग के हाथों कैच आउट हो गए.
सूर्या ने यशस्वी जायसवाल और शुबमन गिल का विकेट गिरने के बाद धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में शानदार 83 रनों की पारी खेली. इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे. सूर्या का स्ट्राइक रेट 188.64 का रहा. इस पारी में उन्होंने अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान भी हासिल किया. सूर्या भारत के लिए टी20 में सबसे तेज 100 छक्के जड़ने का पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
इससे पहले पिछले दो मैचों में सूर्या का बल्ला नहीं चला था जिसके चलते भारत दोनों मैच हार गया था. अब भारत सीरीज में 2-1 पर पहुंच गया है. सूर्या के अलावा तिलक वर्मा ने 37 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया वो 1 रन से अर्धशतक से चूक गए. इसके साथ ही कप्तान हार्दिक ने 1 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 20 रन बनाए.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव