Suryakumar Yadav: नई साल में SKY के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी, डबल रोल में दिखाएंगे जलवा

 
Suryakumar Yadav: नई साल में SKY के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी, डबल रोल में दिखाएंगे जलवा

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने नए साल में टीम इंडिया के लिए नई जिम्मेदारी निभाने वाले हैं. सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2022 शानदार रहा है. जिसके बाद उनको बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का उपकप्तान बना दिया है. अब सूर्या टीम इंडिया के लिए पहली बार डबल रोल मेंं नजर आने वाले हैं.

जहां सूर्यकुमार के उपर पहले तो बल्ले से विस्फोटक पारी खेलने का दारोमदार होगा. जिसके बाद अगर हार्दिक कुछ समय भी मैदान पर मौजूद नहीं रहते तो सूर्या टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. सूर्या साल 2022 में आईसीसी टी20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव अब हार्दिक पांड्या की टीम में उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे.

WhatsApp Group Join Now
Suryakumar Yadav: नई साल में SKY के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी, डबल रोल में दिखाएंगे जलवा

सूर्या को है कप्तानी का अनुभव

सूर्यकुमार यादव रणजी ट्रॉफी में मुंबई 2013 में अंडर -23 एशियन क्रिकेट काउंसिल इमर्जिंग टीम्स कप में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं. अब उन्हें भारत की टी20 टीम का उपकप्तान चुना गया है. सूर्या का अब करियर कितना आगे जाता है ये देखना दिलचस्प होगा.

2022 में दिखा सूर्या का जलवा

इस साल भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 31 मैचों में 1164 रन बनाए हैं. 2022 में वो 1000 टी20 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. इस साल वह सबसे टी20 ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. सूर्या ने उन्होंने 1164 रन बनाए. सूर्यकुमार ने इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 68 छक्के लगाए. सूर्या ने इस छोटे फॉर्मेट में 2 बार शतकीय और 9 बार अर्धशतकीय पारी खेली है.

श्रीलंका का भारत दौरा

भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 मैच: 3 जनवरी मुंबई में
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मैच: 5 जनवरी पुणे में
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 मैच: 7 जनवरी, राजकोट

टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story