बल्ले ने नहीं दिया Suryakumar Yadav का साथ, हाथ से निकली तेज-तर्रार गेंद ने खराब कर दी बात, देखें वीडियो

Suryakumar Yadav: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में रविवार को भारत ने वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराकर सीरीज जीत ली है. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 312 रनों का लक्ष्य भारत को दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 312 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इसकी के साथ तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे हो चुकी है.
इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाका कर रहा है. ये वीडियो भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का है. इस तेजी से वायरल होते वीडियो को फैंस की ओर से खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो पर लाइक और कमेंट के जरिए फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्रीप पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्हें वेस्टइंडीज के गेंदबाज काइल मेयर्स बॉल डालते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी एक लेंथ गेंद पर यादव कट शॉट खेलते हैं और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा विकेट पर जाकर लग जाती है. इसी के साथ यादव क्लीन बोल्ड हो जाते हैं और उनकी पारी का अंत हो जाता है.
Suryakumar Yadav
इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 8 गेंदों में 6 छक्के की मदद से 9 रन बनाए थे. यादव ने पहले वनडे मैच में भी मात्र 13 रनों की पारी खेली थी. सूर्यकुमार यादव का लगातार दो बड़े मैचों में फ्लॉप होना उनके बल्ले से निकलने वाले बवंडर का इशारा है.
मैच का हाल
इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 312 रनों का लक्ष्य भारत को दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 312 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इसकी के साथ तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे हो चुकी है.

ये भी पढ़ें : IND Vs WI, 2nd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को दो विकेट से हराकर सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त