Swiss Open: सिन्धु-श्रीकांत सेमीफाइनल में, सात्विक-चिराग की जोड़ी ने भी अपने मुकाबले जीते

 
Swiss Open: सिन्धु-श्रीकांत सेमीफाइनल में, सात्विक-चिराग की जोड़ी ने भी अपने मुकाबले जीते

Swiss Open: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिन्धु ने स्विस ओपन के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. शुक्रवार को खेले गये एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिन्धु ने थाईलैंड की बुसानन ओंग्बाम को सीधे सेटों में 21-16, 23-21 से हरा दिया. सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन सिन्धु का सामना चौथी वरीयता प्राप्त डेनमार्क की मिया ब्लिच्फेल्ट से होगा. हालाँकि, बोसेल में खले जा रहे इस टूर्नामेंट का चौथा दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा

श्रीकांत भी सेमीफाइनल में पहुंचे

पुरुषों के एकल वर्ग में के. श्रीकांत ने भी क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया. पूर्व चैंपियन और छठे वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने थाइलैंड के खिलाड़ी को 21-19, 21-15 से पराजित किया. 44 मिनट तक चले इस मुकाबले में उन्हें आसानी से जीत प्राप्त हुई. हालांकि, सेमीफाइनल में उनका सामना वर्ल्ड नंबर दो और टॉप सीड डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से होगा. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आखिरी मुकाबला 2019 के इंडियन ओपन में हुआ था, जहाँ एक्सेलसेन ने सीधे सेटों में श्रीकांत को मात दी थी.

WhatsApp Group Join Now

साई प्रणीत और जयराम हारकर प्रतियोगिता से बाहर

पुरुषों में ही भारत के अजय जयराम और बी. साई प्रणीत को निराशा हाथ लगी. पिछले मुकाबले में बड़ा उलटफेर करने वाले जयराम को क्वार्टर फाइनल में थाई खिलाड़ी कुनलावूत के हाथों सीधे सेटों में 21-9, 21-6 से करारी शिकस्त मिली. पिछली बार के फाइनलिस्ट साई प्रणीत भी 45 मिनट के अंदर मलेशिया के खिलाड़ी ली जी जिया के हाथों 14-21, 17-21 से हारकर बाहर हो गए

सात्विक-पोनप्पा का भी सफर समाप्त हुआ

मिश्रित युगल में सात्विक साईराज और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी का भी क्वार्टर फाइनल में सफर समाप्त हो गया. भारतीय जोड़ी को वर्ल्ड नंबर 13 और पांचवीं वरियता प्राप्त तान कियां मेंग और लाई पी जींग की मलेशियाई जोड़ी ने 17-21, 21-16, 18-21 से हराकर बाहर कर दिया. पहले सेट गंवाने के बाद सात्विक-पोनप्पा की जोड़ी ने दूसरे सेट को जीतकर वापसी करने की कोशिश की. लेकिन, तीसरे और निर्णायक सेट हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए

सात्विक-चिराग पुरुष युगल के सेमीफाइनल में

भारत की चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रांकिरेड्डी की शीर्ष युगल जोड़ी ने कार्टर फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन किया. दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए थाईलैंड की पांचवीं वरीयता प्राप्त ओंग यू सीं और तिओ यी की जोड़ी को 12-21, 21-19, 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग का सामना प्रतियोगिता की छठी वरीयता प्राप्त डेनिश जोड़ी से होगा

ये भी पढ़ें: एंडरसन की गेंद पर पंत ने ऐसा जड़ा रिवर्स स्वीप कि सोशल मीडिया पर हो गया वायरल, देखें

Tags

Share this story