T-20 World Cup 2021: क्या इसबार ख़िताब सजेगा भारत के सिर, कोहली दिलाएंगे कप!

 
T-20 World Cup 2021: क्या इसबार ख़िताब सजेगा भारत के सिर, कोहली दिलाएंगे कप!

आईपीएल (IPL) तो खत्म हो चुका है मगर टी-20 क्रिकेट का सीजन आगे भी जारी रहेगा. फ्रेंचाइजी क्रिकेट के बाद अब बारी वर्ल्ड event की है क्यूंकि टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है. 17 October से वर्ल्ड कप के qualifiers मुकाबले शुरू हो चुके हैं जहां टूर्नामेंट के पहले ही दिन एक बड़ा उलटफेर भी देखने को मिल गया है और बांग्लादेश की टीम इसका शिकार बनी है.

ओमान में शुरू हुए qualifiers में कल बांग्ला टाइगर्स को स्कॉटलैंड ने 6 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया जिससे super 12 में जाने के बांग्लादेश की उम्मीदों पर तगड़ा झटका लगा है. दूसरी तरफ Oman ने एक मिस मैच में पहली बार वर्ल्ड कप में उतरी पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हरा दिया.

WhatsApp Group Join Now

आज से टी-20 वर्ल्ड कप के Warm Up matches भी शुरू हो रहे हैं और super 12 में जाने से पहले ये सभी टीमों के पास तैयारियों को पुख्ता करने का यह आखिरी मौका होगा, टीम India भी अपना पहला warm up मैच आज इंग्लैंड से खेलने जा रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=3AbVB2Sl_OY

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज दुनिया की नंबर 1 टीम, इंग्लैंड और नंबर 2 टीम, भारत एक दूसरे के आमने सामने होंगी कहने को तो ये एक वार्म अप मैच है लेकिन यह वर्ल्ड कप की हॉट फेवरेट टीमों के बीच का मुकाबला है. दोनों ही टीम वर्ल्ड कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार हैं और हो सकता है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल या फाइनल में इंग्लैंड से भीड़ सकती है, जहां तक आज के मैच की बात है तो यह टीम इंडिया के लिए कॉम्बिनेशन तलाशने और खिलाड़ियों के फॉर्म को परखने का बेहतरीन मौका होगा. वार्मअप के नियम बिल्कुल साफ है. ये मैच टीमों को मेन राउन्ड से पहले रिचार्ज करने और मोमेंटम देने के लिए कराया जाता है. इन मुकाबलों में 15 के 15 खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं, सभी बल्लेबाज बल्लेबाजी कर सकते हैं, बस फील्डिंग के वक्त ग्राउंड पर 11 खिलाड़ी रहने चाहिए वही गेंदबाजों के पास अपनी धार को और मजबूत करने का भी मौका होगा.

कप्तान कोहली ने आईपीएल के दौरान लेफ्ट हैण्ड ईशान किशन को ओपनिंग के लिए तैयार रहने को कहा था ऐसे में हो सकता है कि किशन आज इंग्लैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत करें. विराट-रोहित, पंत, सुर्यकुमार यादव ये सभी सुपर 12 के शुरू होने से पहले फॉर्म हासिल करना चाहेंगे.. इस मैच में हार्दिक पांड्या पर भी निगाहें रहेंगीं.. ख़बरें आ रही हैं कि हार्दिक ने ट्रेनिंग के दौरान नेट्स में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है तो देखना होगा कि क्या टीम इंडिया के लिए वह गेंदबाजी करते दिखेंगे या उन्हें बतौर बल्लेबाज ही विराट अपनी टीम में शामिल करेंगे.

T-20 World Cup 2021: क्या इसबार ख़िताब सजेगा भारत के सिर, कोहली दिलाएंगे कप!

दिग्गज स्पिनर युज्वेंद्र चहल के ऊपर युवा राहुल चाहर को टीम में लेने पर सिलेक्टर के फैसले की काफी किरकिरी हुई थी, ऐसे में चाहर पर बढ़िया प्रदर्शन करने का अतिरिक्त दबाव होगा लेकिन वह इस वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से कई लोगों का मुंह बंद कर सकते हैं और सिलेक्टर और कप्तान विराट के जताए गए भरोसे पर खरा उतर सकते हैं..इसके अलावा टीम इंडिया में वरुण चक्रवर्ती, रवीन्द्र जडेजा, आर. अश्विन मौजूद हैं जिससे भारतीय टीम का स्पिन विभाग मजबूत है. तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरह, मोहम्मद शमी के साथ शार्दुल ठाकुर पर विपक्षी बल्लेबाजों पर गेंद से दबाव बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Cricket Update: T-20 वर्ल्ड कप में कप्तान विराट कोहली ने तोड़ी चुपी, युजवेंद्र चहल का कटा पत्ता

Tags

Share this story