T-20 World Cup: इस बार टी-20 वर्ल्डकप में कौन बनेगा सिक्सर किंग, जाने हर बड़े रिकॉर्ड
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 वर्ल्ड कप का आगमन 2007 में हुई थी। भारत ने सबसे पहले इस टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया था। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इस टूर्नामेंट के पहले ही सीजन में एक ओवर में 6 छक्के मारे थे।अब तक इसके 6 सीजन हो चुके हैं और सातवां सीजन यूएई और ओमान में खेला जा रहा है।
क्रिकेट के महासंग्राम में हर सीजन में हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देने की कोशिश करते है। कोई ना कोई खिलाड़ी कुछ रिकॉर्ड ऐसे छोड़ जाते है की उन पर सिर्फ उनका ही नाम दर्ज हो जाता हैं। टी20 जैसे छोटे फॉर्मेट में खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते है और चौके-छक्कों की बरसात करते हैं। सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है।
उन्होंने कुल 33 मैचों में कप्तानी की है।दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के डारेन सामी हैं।उन्होंने 18 मैचों में कप्तानी की है।पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है।उन्होंने 34 मैच में कुल 39 विकेट लिए हैं।उन्होंने एक मैच में 11 रन देकर 4 विकेट लिए थे,जो उनका बेस्ट प्रदर्शन है।श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा 38 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। क्रिस गेल ने अब तक 28 मैचों में 60 छक्के लगाए हैं। दूसरे नंबर पर भारत के धुआँधार बल्लेबाज युवराज सिंह हैं। युवराज सिंह ने कुल 33 छक्के लगाए हैं। युवराज सिंह एक समय पर बोलरो पर काल बनकर टूट पड़ते थे।
यूएई में साल 2021 का टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका। भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेल लिया है। कल भारत की न्यूज़ीलैंड से भिड़त होगी।टीम इंडिया पिछले 14 साल से टी20 वर्ल्डकप का ख़िताब अपने नाम करने की कोशिश में है।आखिरी बार भारत को साल 2007 में पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में ख़िताब जीत पाई थी।
यह भी पढ़े: IPL 2022 : Ahmedabad Team के नये कप्तान कौन? इस विदेशी का दावा सबसे मजबूत
यह भी देखे: