T20 Blast Video: अश्विन की तहर मैदान छोड़ पवेलियन की ओर भागे ये बल्लेबाज, देखें ड्रामे से भरपूर वीडियो

 
T20 Blast Video: अश्विन की तहर मैदान छोड़ पवेलियन की ओर भागे ये बल्लेबाज, देखें ड्रामे से भरपूर वीडियो

T20 Blast Video: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में जो हुआ वही नजारा विटेलिटी ब्लास्ट टी 20 टूर्नामेंंट में देखने को मिला. इस घटना को देखकर ऐसा लगा जैसे की हम सभी भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन आश्विन को मैदान से रिटायर आउट होकर बाहर जाते हुए देखे रहे हैं. ये पूरी घटना नॉटिंघमशायर और वार्विकशायर के बीच खेले गए मैच के दौरान की है.

बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट मैच के दौरान एक नहीं बल्कि दो बल्लेबाजों ने खुद रिटायर आउट कर लिया. जिसके बाद मैदान पर एक अजीब सा माहोल बन गया. इस मैच में नॉटिंघमशायर के बल्लेबाज कार्लोस ब्रैथवेट और समित पटेल (Carlos Brathwaite and Samit Patel) दोनों टीम के हित की सोचते हुए रिटायर आउट होकर चले गए.

WhatsApp Group Join Now

इस बारिश से बाधित आठ-आठ ओवर के मैच में वार्विकशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 98 रन बनाए. नॉटिंघमशायर के लिए जब 99 रनों का पीछा करते हुए कार्लोस ब्रैथवेट 11 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी उन्होंने खुद को रिटायर आउट करने का फैसला किया.

https://twitter.com/VitalityBlast/status/1533490201695232005?s=20&t=bdZYnq5zgL89o5aaCcI5Sw

इसके बाद समित पटेल भी मैच की अंतिम बॉल से पहले रिटायर आउट होकर पवेलियन लौट गए. नॉटिंघमशायर को मैच जीतने के लिए अंतिम गेंद पर तीन रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम एक रन ही बना सकी और उसे एक रन से हार का सामना करना पड़ा.

https://twitter.com/VitalityBlast/status/1533502629577428993?s=20&t=CxO8pgMZEsdnj6Elnw42jA

TATA IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच सीजन के 20वें मुकाबले में आर अश्विन ने बल्लेबाजी के दौरान अचानक फील्ड छोड़ दी थी. जिसके बाद उन्होंने खुद को रिटायर आउट घोषित किया था.

ये भी पढ़ें : किशन या गायकवाड कौन बनेगा KL Rahul का जोड़ीदार, जानें इनके दमदार आंकड़े

Tags

Share this story