T-20 World Cup 2021: यूएई में चलेगा क्रिकेट का डबल डोज, आईपीएल के ठीक बाद टी-20 वर्ल्ड कप होगी आयोजित

 
T-20 World Cup 2021: यूएई में चलेगा क्रिकेट का डबल डोज, आईपीएल के ठीक बाद टी-20 वर्ल्ड कप होगी आयोजित

T-20 World Cup 2021: टी-20 वर्ल्ड कप का वेन्यू अब फाइनल हो गया है. आईपीएल के बाद 2021 का टी-20 विश्व कप भी भारत के बाहर ही आयोजित किया जाएगा. ख़बरों की माने तो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का आयोजन होगा. हालाँकि, देश के बाहर टूर्नामेंट को शिफ्ट किए जाने के बावजूद भारत के पास ही मेजबानी का अधिकार रहेगा.

वर्ल्ड टी-20, 2021 का आगाज आईपीएल के ठीक बाद 17 अक्टूबर (T20 World Cup 2021 Start Date) से होगा और फाइनल मैच (T20 World Cup 2021 Final) 14 नवंबर को खेला जाएगा.

बता दें कि आईपीएल 2021 के शेष मुकाबले भी यूएई में ही खेले जाएँगे. कार्यक्रम के मुताबिक आईपीएल 2021 का फाइनल 15 अक्टूबर को होना है, यानी कि एक बहुप्रतिष्ठित लीग के खत्म होने के सिर्फ 2 दिन बाद ही टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप दो दौर में खेला जाएगा. जिसमें पहला दौर यानी कि क्वालीफ़ायर्स ओमान में शुरू होगा. ऐसा इसलिए क्यूंकि आईपीएल 15 अक्टूबर को खत्म होगा और यूएई के तीनों मैदानों (अबू धाबी, शारजाह और दुबई) की पिचें थकी हुई होंगी. इसलिए पिचों को तैयार करने के लिए पहले राउंड को ओमान में शिफ्ट किया जाएगा.

टूर्नामेंट के पहले दौर में 8 टीमों के बीच टॉप 12 में जगह बनाने के लिए भिडंत होगी. राउंड 1 में 12 मैच होंगे जिसके बाद 8 में से 4 टीमें सुपर 12 के लिए आगे बढ़ेंगी. सुपर 12 में जगह सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पपुआ न्यू गिनी की टीमें आपस में टकराएंगी.

24 अक्टूबर से सुपर 12 राउंड, होंगे कुल 30 मैच

4 टीमों के क्वालीफाई करने के बाद सुपर 12 का दौर शुरू होगा. यह राउंड 2 युएई में आयोजित होगा. रिपोर्ट के मुताबिक सुपर 12 दौर में कुल 30 मैच होंगे जिसका आगाज 24 अक्टूबर से होगा. इस राउंड में दो अलग-अलग ग्रुप में 6-6 टीमें बटेंगी. सुपर 12 के मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. सरे मुकाबले दुबई, अबु धाबी और शारजाह में ही होंगे. सुपर 12 के बाद 2 प्लेऑफ, 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मैच खेले जाएँगे.

बता दें कि एक जून को आईसीसी ने बीसीसीआई (BCCI) को टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन के मुद्दे पर फैसला करने के लिए जून के अंत तक का समय दिया था. हालाँकि, भारत में कोरोना वायरस का कहर देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना मुश्किल है.

इसके अलावा आईपीएल का दूसरा फेज भी यूएई में ही कराया जाएगा. इन हालातों में यूएई एकमात्र और बेहतर विकल्प कहा जा रहा है. अगर अब टी20 वर्ल्ड कप भी यूएई में हो रहा है तो ऐसे में कई बड़े देश अपने बड़े खिलाड़ियों को द्विपक्षीय सीरीज के बजाय आईपीएल में खेलने की अनुमति दे सकती हैं. ऐसा करना फायदे का सौदा साबित होगा क्यूंकि उनके खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप से पहले हालातों में ढलने में मदद मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक लम्हा - जब लॉर्ड्स पर रचा गया इतिहास, दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को टीम इंडिया ने किया चारो खाने चित

Tags

Share this story