T20 World Cup:T20 वर्ल्ड कप के लिए सभी 16 टीमों का अंदाज अपना-अपना
आने वाले 20-20 विश्व कप के लिए सभी 16 टीमों की घोषणा हो गई है। 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्रमशः न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से श्रीलंका की टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया हैं।
आइए कुछ मुख्य टीम के बारे में जानते हैं कि कौन सी टीम में किस खिलाड़ी को विश्वकप खेलने का मौका मिला है।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मुहम्मद शमी।
रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर
भारत के अनुभवी स्पिन गेंदबाज आर अश्विन साल 2017 के बाद अब सीधे टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं। अब तक 46 टी20 मैचों में उन्होंने 52 विकेट लिए है।
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), इमाद वसीम, मोहम्मद रिजवान(विकेटकीपर), खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, आसिफ अली, मोहम्मद हफीज, शाहीन अफरीद, आजम खान, मोहम्मद हसनैन, सोहेब मकसूद, हारिस रउफ, मोहम्मद नवाज और हसन अली।
रिजर्व खिलाड़ीः फखर जमां, शहनवाज दाहनी और उस्मान कादिर
आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जैम्पा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़ा जोखिम लेते हुए जोश इंग्लिश को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह दी है। आगे देखिए यह जोखिम आस्ट्रेलिया के लिए कितने फायदेमंद है या नुकसानदेह।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2021: भारतीय क्रिकेट टीम का हुआ एलान, माही की हुई वापसी तो शिखर हुए बाहर!