T20 World Cup 2022: इंडिया के लिए चोट बनी बड़ी समस्या, जडेजा, बुमराह और दीपक के बाद अब पंत होंगे बाहर?

 
T20 World Cup 2022: इंडिया के लिए चोट बनी बड़ी समस्या, जडेजा, बुमराह और दीपक के बाद अब पंत होंगे बाहर?

टीम इंडिया को टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) के शुरू होने से पहले से ही चोट से जूझ रही है. जहां चोट के चलते इंडिया ने अपने कई अहम खिलाड़ियों को खो दिया है तो वहीं अब टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishab Pant) भी चोट से जूझ रहे है. ऐसे में पंत की चोट को लेकर टीम प्रबंधन या बीसीसीआई की ओर से अब तक कुछ नहीं कहा गया है. अब टीम इंडिया पर खतरा मंडरा रहा है कि कहीं पंत भी चोट के चलते टीम से बाहर ना हो जाएं.

सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच खेले गए पहले अभ्यास में ऋषभ पंत टीम में नजर नहीं आए. इस मैच से बाहर बैठे पंत को टीम इंडिया के डग आउट में देखा गया. जहां पर पंत के पैर में चोट लगी हुई थी. पंत ने अपने घुटने को पट्टी से बांधा हुआ था. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/CricSubhayan/status/1581900016100454401?s=20&t=rb4VrWMO_xbcO7s5TOiFJw

जडेजा के बाहर होने से कमजोर हुई बल्लेबाजी

आपको बता दें कि सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप की टीम से भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बाहर हुए थे. उन्हें एशिया कप में एख एक्टिविट के दौरान चोट लगी थी. जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई और उन्हें कई हफ्तों के रेस्ट की सलाह दी गई. ऐसे में जडेजा टीम से बाहर हो गए. जडेजा के जाने से नंबर 7 पर भारत की बल्लेबाजी कमजोर हुई. जडेजा का रिप्लेसमेंट टीम में अब अक्षर पटेल हैं.

बुमहार की चोट ने साधारण की इंडिया गेंदबाजी

भारतीयी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए. उन्हें जुलाई में पीठ में चोट लगी थी. जिसके बाद वो एनसीए में अपनी फिटनेस पा रहे थे. वो टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए वापस आए. जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैच खेलने के बाद वो साउथ अफ्रीका सीरीज में फिर पुरानी चोट से ग्रस्त हो गए और जल्दी ही टीम से बाहर हो गए. बुमराह का रिप्लेसमेंट टीम में अब शमी है.

T20 World Cup 2022: इंडिया के लिए चोट बनी बड़ी समस्या, जडेजा, बुमराह और दीपक के बाद अब पंत होंगे बाहर?

दीपक भी बने चोट का शिकार

दीपक चाहर चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज से टीम में वापसी की. दीपक को टी20 वर्ल्ड कप टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया था. लेकिन वो साउथ अफ्रीका सीरीज में फिर से चोटिल हो गए और वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हो गए. उनकी जगह अब शार्दुल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.

Tags

Share this story