T20 World Cup 2022: सैत संग एशियाई क्रिकेटर्स का धमाल, देखें कोहली और हार्दिक का अनोखा जलवा - Video
T20 World Cup 2022: टी 20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) में सुपर 12 राउंड की शुरूआत 22 अक्टूबर से होने वाली है. जहां पर एशिया की टीमें अपना दमखम दिखाती हुई नजरा आएंगी. एशिया की मजबूत टीमों में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं. टी20 फॉर्मेट एक ऐसा फॉर्मेट हैं. जहां कोई भी टीम कभी भी मैच पलटने का मद्दा रखती है. ऐसे अफगानिस्तान की टीम को भी हल्के में लेना बाकी टीमों के लिए भारी पड़ सकता है.
एशियाई खिलाड़ियों का दिखा मस्त अंदाज
सुपर 12 के मुकाबले चालू होने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एशिया की शुरमा टीमें नजर आ रही हैं. जहां उनके उपर फनी अंदाज में सवालों की बौछार की जा रही है और ये सवाल कोई और नहीं बल्कि मशहूर कॉमेडियन आरसीबी के मिस्टर नाग्स के नाम से मशहूर दानिश सैत (Danish Sait) कर रहे हैं.
दानिश ने शेयक किया मस्ती भरा वीडियो
दानिश ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है. जिसमें वो अपनी चुलबूले अंदाज में क्रिकेटर्स के साथ सवाल जबाव करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.
विराट ने किया पूरी तरह इगनोर
इस वीडियो में सैत को शाकिब अल हसन, ऋषभ पंत, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद वसीम जूनियर, मेहदी हसन मिराज, हार्दिक पांड्या, शाहीन अफरीदी, विराट कोहली और कई अन्य खिलाड़ियों से अटपटे सवाले पूछते हुए नजर आ रहे हैं. उनके सवाल पर भारतीय स्टार विराट कोहली ने बहुत फीका रिएक्शन दिया. विराट ने उनके सवाल को पूरी तरह इगनोर मार दिया.
हार्दिक ने भी दिखाया नया रूप
सैत ने विराट कोहली से पूछा कि क्या वह ऑफ स्टंप के बाहर आए सवाल का जवाब देंगे छोड़ देंगे या, जिसे सुनकर कोहली सैत से दूर चले गए, उसके बाद सैट ने कहा, वैल लेफ्ट कोहली भाई. हार्दिक पांड्या से जब पूछा कि आप क्या आप करके आए हैं. तो हार्दिक ने जवाब दिया. हट, मैं कॉफी पीने जा रहा हूं.
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव