T20 World Cup: अफगानिस्तान के बाद इस टीम को हराकर ही सेमीफाइनल तक जा सकती है इंडिया

 
T20 World Cup: अफगानिस्तान के बाद इस टीम को हराकर ही सेमीफाइनल तक जा सकती है इंडिया

टीम इंडिया पहले मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट और न्यूजीलैंड से आठ विकेट हार कर सेमीफाइनल से बहुत दूर जा चुकी है हालांकि उम्मीद बाकी है इसी उम्मीद के बल पर पिछले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी थी।

https://twitter.com/BCCI/status/1455984670458335232?t=dc7k5xk9thzM7FK9Lli1EA&s=19

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के दो मुकाबले बाकी हैं। एक मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ तो दूसरा मुकाबला नामीबिया से है। दोनों ही मैच टीम इंडिया को बड़े आंकड़े से जीतने होंगे।

क्रिकेट आंकड़े पर निर्भर करता है अगर आंकड़े ठीक हो तो भारत सेमीफाइनल की रास्ता पार कर सकता है। क्रिकेट में आँकड़े बदलते रहते हैं। साल 2017 में हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में पाकिस्तान तमाम समीकरणों को सही साबित करता हुआ चैंपियन बनने में कामयाब रहा। वह भी फ़ाइनल में भारत को हराकर‌।

WhatsApp Group Join Now

अफगानिस्तान पर 66 रन से जीत दर्ज करने के बाद स्कॉटलैंड पर भी टीम इंडिया की आसान जीत की उम्मीद की जा सकती है। सेमीफाइनल में जाने के लिए न सिर्फ भारत को यह दो मैच जीतने होंगे बल्कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले अहम मुकाबले पर भी निर्भर होना पड़ेगा।

टीम इंडिया और स्कॉटलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का 37वां मुकाबला 5 नवंबर की शाम 7.30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम इंडिया (संभावित प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

स्कॉटलैंड (संभावित प्लेइंग इलेवन): काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, साफयान शरीफ, मार्क वॉट और ब्रेडली व्हील.

https://youtu.be/epTgvDsI8XY

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कपः अफ़ग़ानिस्तान पर जीत के बाद भारत की राह कितना आसान?

Tags

Share this story