T20 World Cup: VIRAT KOHLI के संन्यास के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष SOURAV GANGULY का बयान चौंकाने वाला है
Virat Kohli to leave captaincy after t20 world cup: अचानक 20-20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली सन्यास ले कर सभी को चौंका दिए है। हालांकि इस बात की पुष्टि इससे पहले कई MEDIA एजेंसी कर चुकी थी।
मीडिया एजेंसी के पुष्टि होने के बाद हाल में ही मीडिया के सामने जय शाह ने यह बयान दिया था कि अभी फिलहाल टीम स्प्लिट कैप्टेंसी को लेकर बिल्कुल भी नहीं सोच रही है और विराट कोहली ही भारतीय TEAM के कप्तान बने रहेंगे।
BCCI सचिव के इस बयान के बाद कोहली का इस्तीफा देना कई सवाल भी खड़े कर दिया है। हालांकि इस्तीफे के बाद जय शाह मीडिया को बताएं कि, “छह महीने से बदलाव को लेकर चर्चा जारी थी और तभी से कोहली ये जिम्मेदारी छोड़ने की तैयारी कर रहे थे।"
इस मसले पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली का बयान भी आ गया है। गांगुली विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहते हैं कि 'विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के लिए हमेशा से बेशकीमती हैं। साथ ही वह सभी प्रारूपों में सफलतम कप्तानों में से एक हैं।'
आगे गांगुली कहते हैं, 'उन्हें अपने आगे के पारी के लिए शुभकामनाएं! वह हमेशा ही भारत के लिए रन बनाते रहेंगे।' वहीं बीसीसीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि विराट कोहली वर्ल्ड कप के बाद टी-20 में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।