T-20 World Cup: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली मुंबई पहुंचे, बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अहम बैठक के लिए अध्यक्ष सौरव गांगुली मुंबई पहुंच चुके हैं. दरअसल बीसीसीआई की तरफ से एक बैठक आयोजित होने जा रही है जिसमें टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup) से पहले कर छुट और अन्य चीजों पर अंतिम रूप रेखा तैयार की जाएगी.
बता दें कि अक्टूबर-नवम्बर में आयोजित होने वाली टी-20 विश्व कप की मेजबानी भारत को करनी है, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश में आयोजन सम्भव नहीं लगता है. वर्तमान में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन कहाँ होगा इसपर कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. इसके अलावा मंगलवार को बीसीसीआई को आईसीसी को टैक्स गारंटी देना है.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड अध्यक्ष मुंबई में हैं जहां वह टी-20 विश्व कप आयोजन सहित कई अहम मलसों पर बात करेंगे.
बीसीसीआई सूत्र ने दी जानकारी
सूत्र ने आगे कहा, "गांगुली विश्व कप से जुडे सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगें जिनमें टैक्स में छूट दिए जाने का मुद्दा भी शामिल है. मंगलवार तक बीसीसीआई को टैक्स में छूट की जानकारी आईसीसी को देना है. वही इसके अतिरिक्त टी-20 विश्व कप का आयोजन स्थल तय करने के लिए बोर्ड के पास 28 जून तक का समय है इसलिए आने वाले एक दो दिन में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने हैं."
वहीं आपको बता दें कि बीसीसीआई पहले से ही संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ही आईपीएल के ठीक बाद टी-20 वर्ल्ड कप कराने पर विचार कर रहा है. जबकि श्रीलंका और ओमान ने भी अपने देश में विश्व कप कराने की ईच्छा जाहिर की है.
यूएई में अबूधाबी, शारजाह, और दुबई तीन अलग जगहों पर स्टेडियम हैं. वहीं श्रीलंका के कोलंबो में अकेले तीन स्टेडियम मौजूद हैं.
चूंकि आईपीएल को लेकर UAE का वेन्यू निर्धारित कर दिया गया है जहां 19 September से लेकर 15 october के बीच शेष मुकाबले खेले जाएंगे. ऐसे में अगर टी-20 विश्व कप के qualifier मैच जो 18 october se शुरू होते हैं तो उन्हें ओमान में शिफ्ट करने की भी खबर चल रही है.
हालांकि आईसीसी, बोर्ड की बैठक के बाद पहले ही निश्चित कर चुकी है कि टी-20 कप बाहर भी होता है तो मेजबानी करने का अधिकार भारत के पास ही रहेगा. आगामी टी-20 विश्व कप कहां खेला जाएगा ये भी तय नहीं है लेकिन इस महीने के आखिरी तक औपचारिक मुहर लग जाएगी.
ये भी पढ़ें: WTC Final - इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच में स्टार खिलाड़ियों ने जलवा दिखाया, यहाँ देखें हाईलाइट