T20 World Cup: इन कारणों से न्यूजीलैंड को हरा टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है अफगानिस्तान
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम इंडिया तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 66 रन से हरा दी वहीं तीसरे मैच में स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराकर 6.3 ओवर में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
वहीं सेमीफाइनल की दावेदार टीम न्यूजीलैंड ने सुपर-12 के अपने चौथे मुकाबले में नामीबिया को 52 रनों से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपने दावेदारी को मजबूत कर दिया है। वहीं भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल की राह बेहद मुश्किल हो गई है।
आंकड़े को देखा जाए तो अगर न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो वह नेट रन रेट की गणना में जाए बिना ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
7 नवंबर को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच इन कारणों से अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड पर भारी पड़ सकती है:
*मार्टिन गप्टिल को छोड़कर किसी खिलाड़ी ने आठ शतक नहीं लगाया है। मतलब तीन मैच में सिर्फ एक अर्थ शतक लगा है। इसका फायदा अफगानिस्तान को मिल सकता है।
*स्कॉटलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर मार्क वॉट ने4 ओवरों में सिर्फ 13 रन दिए और एक विकेट भी झटका था। उसी तर्ज़ पर अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं, जो न्यूजीलैंड पर भारी पड़ सकते हैं।
*यूएई में अफगानिस्तान के पास टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का अधिक अनुभव है और उसका रिकॉर्ड भी अच्छा है। आंकड़े को देखा जाए तो टीम ने 36 में से 28 मुकाबले में जीत दर्ज की है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 10 में से सिर्फ 3 मैच जीत सकी है और 7 में हार मिली।