T20 World Cup: पाकिस्तान के हारने के बाद PM इमरान ख़ान के ट्वीट पर Ex-Wife रेहम का आया रिएक्शन

  
T20 World Cup: पाकिस्तान के हारने के बाद PM इमरान ख़ान के ट्वीट पर Ex-Wife रेहम का आया रिएक्शन

पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गई। फिर पाकिस्तान का एक और टी-20 वर्ल्डकप जीतने का सपना टूटा तो प्रधानमंत्री साहब ने ट्वीट किया। हार के बाद पाकिस्तान की टीम और वेड का कैच छोड़ने वाले हसन अली जमकर ट्रोल हो रहे हैं। पाकिस्तान के हार का मुख्य वजह इस कैच को माना जा रहा है।

पाकिस्तान के आलाकमान इमरान खान ने इस हार पर ट्वीट किया, कि बाबर आजम और टीम, मुझे पता है कि आप सभी अभी कैसा महसूस कर रहे हैं, क्योंकि मुझे क्रिकेट के मैदान पर इसी तरह की निराशाओं का सामना करना पड़ा है, लेकिन आप सभी को अपने खेले गए क्रिकेट की गुणवत्ता और अपनी जीत में दिखाई गई साधारणतया पर गर्व होना चाहिए। बधाई हो टीम ऑस्ट्रेलिया।

https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1458860750643019783?t=rYHLNSeezlAR81VH0UBWsQ&s=19

फाइनल से पहले सेमीफाइनल मुकाबले में प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया था कि अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच जाती है, तो वह फाइनल मुकाबला देखने के मुकाबला देखने के लिए UAE जा सकते हैं।

https://twitter.com/RehamKhan1/status/1458856811692449794?t=VaOYv8DMNK9JqSowr3Ld7Q&s=19

इसी ट्वीट को याद करते हुए पाकिस्तान की हार के तुरंत बाद इमरान खान की पत्नी रहीं रेहम खान का ट्वीट किया कि खान साहब आपको कहा भी था कि फाइनल देखने की ज़िद ना करें। इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर तंज कसा। रेहम खान ब्रिटिश-पाकिस्तानी जर्नलिस्ट हैं, जो इमरान खान की पत्नी रह चुकी हैं।

https://youtu.be/8RhCB702MRk

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार पर हसन सोशल मीडिया पर हुए ट्रॉल, जानिए ‘ओ भाई मारो..’ वाले शख्स ने क्या कहा?

Share this story

Around The Web

अभी अभी