T20 World Cup Final: पाकिस्तान की हार के ये रहे मुख्य कारण, इन मौको पर फिसड्डी साबित हुई बाबर की टीम

 
T20 World Cup Final: पाकिस्तान की हार के ये रहे मुख्य कारण, इन मौको पर फिसड्डी साबित हुई बाबर की टीम

T20 World Cup Final: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप का जीतने का सपना इंग्लैंड की टीम ने तोड़ डाला. 13 नवंबर रविवार को खेले गए मुकाबले में नाकाम बल्लेबाजी की वजह से 8 विकेट पर महज 137 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई.

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1591770592063066112?s=20&t=jgo_H2g9juiO-gpUYu74ZA

इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान की टीम इस बड़े मुकाबले में फिसड्डी साबित हुई.आइए अब हम आपको बताते हैं पाकिस्तान की हार की वजह क्या रही...

T20 World Cup Final में हार के 4 मुख्य कारण

ओपनिंग रही नाकाम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फाइनल में कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इस अहम मुकाबले में महज 29 रन की साझेदारी ने टीम को जोरदार झटका दिया. बड़े स्कोर की नींव टीम को ओपनर नहीं रख पाए और इंग्लैंड को एक आसान लक्ष्य मिला.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/T20WorldCup/status/1591711381199331328?s=20&t=jgo_H2g9juiO-gpUYu74ZA

आदिल को हल्के में लेने की गलती

फाइनल से पहले इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशिद को किसी ने भी इतनी ज्यादा तवज्जो नहीं दी थी. पाकिस्तान की टीम भी हल्के में लेकर चल रही थी और उन्होंने दो ऐसे विकेट चटकाए जिसकी वजह से खेल इंग्लैंड की तरफ मुड़ गया. कप्तान बाबर आजम को उन्होंने 32 रन पर आउट किया और टीम की युवा सनसनी मोहम्मद हारिस का विकेट भी टीम को निकालकर दिया.

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1591723852240912387?s=20&t=jgo_H2g9juiO-gpUYu74ZA

नहीं चले ऑलराउंडर

पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट में अहम मुकाबलों ऑलराउंडर नीचले क्रम में आकर शादाब खान, मोहम्मद नवाज और मोहम्मद नवाज ने रन जोड़े थे. इस मैच में ये तीनों ही खिलाड़ी खास सहयोग नहीं मिला. शादब ने 20 रन बनाए लेकिन नवाज 5 तो वसीम 4 रन ही बना पाए.

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1591789355793731584?s=20&t=jgo_H2g9juiO-gpUYu74ZA

नहीं उठा पाए शुरुआती विकेट का फायदा

पाकिस्तान की टीम के लिए उम्मीद के मुताबिक शाहीन शाह अफरीदी ने विकेट के साथ शुरुआत की थी. पहले ओवर में ही उन्होंने एलेक्स हेल्स का विकेट चटकाया. इसके बाद हारिस राउफ ने कप्तान जोस बटलर का विकेट लेकर टीम की वापसी का मौका बनाया. यहां से बाकी गेंदबाजों ने विकेट नहीं निकाले और एक साझेदारी ने मैच पाकिस्तान से दूर कर दिया.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story