T20 World Cup: सेमीफ़ाइनल के लिए भारत अब अफ़ग़ानिस्तान पर निर्भर,जानिए कैसे बनेगा समीकरण

 
T20 World Cup: सेमीफ़ाइनल के लिए भारत अब अफ़ग़ानिस्तान पर निर्भर,जानिए कैसे बनेगा समीकरण

दुबई में पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड से लगातार दूसरी हार के बाद टी-20 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया के बाहर होने का ख़तरा मंडराने लगा है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत t20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच पाएगी कि नहीं?

t20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी और अब दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से आसानी हार देकर बाहर के दरवाजे पर पहुंचा दिया है। अब टीम इंडिया को सेमीफाइनल तक जाने की उम्मीद सिर्फ अफगानिस्तान टीम से है। हालांकि यह सफर बहुत ही मुश्किल है।

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1454866107144097795?t=YUNIP_yN67ZJpAyJndbOYQ&s=19

ऐसे बनेगा समीकरण:

तत्कालीन स्थिति को देखते हुए जो समीकरण बन रहा है उसके मुताबिक भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 7 नवंबर को अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड टीम को शिकस्त देना पड़ेगा। साथ ही भारत को अपने अगले तीनों मैच जो कि अफ़ग़ानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड से है! जितना पड़ेगा।

WhatsApp Group Join Now

लगातार दूसरी हार:

रविवार को दुबई में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने न्यूजीलैंड को 111 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 15वें ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

सोशल मीडिया पर भारत के इस हार की बहुत किरकिरी की जा रही है। कोई इसका जिम्मेदार टीम सेलेक्टर को मान रहा है तो कोई आईपीएल को। आईसीसी इवेंट में आखिरी बार भारत ने 2003 वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराया था।

https://youtu.be/jwMZV5PUcCU

ये भी पढ़ें: T-20 World Cup: न्यूजीलैंड की जीत के बाद भारत का सेमीफाइनल में पहुँचना लगभग ना के बराबर, पढ़े अबतक का फैक्ट रिकॉर्ड

Tags

Share this story