T20 World Cup: बाबर की कप्तानी से हारा पाकिस्तान

  
T20 World Cup: बाबर की कप्तानी से हारा पाकिस्तान

कोई टीम अगर पहले क्रम में खेलते हुए 200 के लगभग रन बना ले और दूसरी टीम का गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट जो उसके मध्यक्रम में खेलते हैं उसे आउट कर दे तो बस अच्छी कप्तानी ही बाकी बचती है।

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया खेल में इसकी बेहद कमी नजर आई। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के 5 विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान के आह्वान के साथ खिलाड़ियों ने भी समझ लिया कि वह जीत की ओर बढ़ रहा है।

https://twitter.com/babarazam258/status/1458873441088675845?t=TNF3JPw3TLa__-3z5nmt3g&s=19

इस दौरान उसे न्यूजीलैंड का वह मैच याद नहीं रहा। क्रिकेट एक ऐसा गेम है जो कभी भी बदल सकता है। और बाबर इस बात को बिल्कुल नहीं समझ सके। तभी तो खिलाड़ियों ने जीत टेबल पर रख दी थी, मगर बाबर उसे उठाकर अपनी जेब में नहीं रख पाए।

टिप्पणीकार दीपक असीम लिखते हैं कि, "हसन ने कैच छोड़कर गलती जरूर किया। लेकिन आप ही बताइए उमेश में ऑफर में क्या छोड़ना उसके तनाव का वजह था। कैच छूटने के बाद कप्तान बाबर को हसन के बजाय शाहीन आफरीदी के पास जाना चाहिए था।"

"शायद धोनी होते तो यही करते। वो गेंदबाज को बताते की ओवर द विकेट की बजाय राउंड द विकेट आओ और भले चार गेंद वाइड हो जाएं इसे वाइड यार्कर ही दो। क्योंकि मैथ्यू वेड ऑन साइड में बड़े शॉट ट्राय कर रहे थे।" आगे दीपक लिखते हैं।

बल्लेबाजी बेहतरीन रहीं, मगर पाकिस्तान गेंदबाजी और कप्तानी में चूक गया। ऐसे मौकों पर ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी ऑफ साइड में लगा कर वाइड यार्कर ही ट्राय कराई जा सकती थी।

आस्ट्रेलिया को न्यूज़ीलैंड से सावधान रहने की ज़रूरत है क्योंकि न्यूज़ीलैंड के कप्तान इस दौर के सबसे चतुर कप्तानों में से हैं। बाबर आज़म को अच्छा कप्तान कहा जाता है, मगर बेहतर होता कि शोएब मलिक कप्तानी कर रहे होते।

https://youtu.be/uOR4NNkBSI8

ये भी पढ़ें: ‘आईपीएल जरूरी, सभी के लिए पैसा यहीं से आता है’ क्रिकेट के किस दिग्गज ने कहा?

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी