T20 World Cup: भारत की आवाम कर रहे है पाकिस्तान के जीत की दुआ, पाकिस्तान हारा तो भारत के टीम के लिए हो सकती है मुश्किल
20-20 वर्ल्ड कप 2021 के सीरीज का आंकड़ा कुछ इस तरह उलझ गया है कि भारतीय आवाम पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जीत का दुआ कर रहा है।
आज 7:30 बजे से दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान और
अफगानिस्तान के बीच खेला जाना है। यह मैच है तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच, लेकिन इसके नतीजे का असर भारत पर भी पड़ सकता है।
आंकड़े पर गौर करें तो पाकिस्तान अपने दोनों मैच जीतकर सुपर-12 के ग्रुप 2 में टॉप पर है। वहीं दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान काबिज है। उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में जीत हासिल की थी। वहीं नामीबिया भी एक मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड चौथै और भारत पांचवें नंबर पर है।
यदि 29 अक्टूबर के मैच में अफगानिस्तान पाकिस्तान को हरा देता है तो वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगा। उसका नेट रनरेट (+6.500) पाकिस्तान (+0.738) से बेहतर है। इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में भारत को हर हाल में जीत हासिल करनी ही होगी, नहीं तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट सकता है और भारतीय आवाम को अफगानिस्तान की हार और पाकिस्तान की जीत के लिए प्रार्थना करनी होगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
अफगानिस्तान: राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजाई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, फरीद अहमद।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन शाह अफरीदी, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, हैदर अली, सरफराज अहमद, मोहम्मद वसीम, सोहैब मकसूद।