T20 World Cup: नंबर 1 टीम को पटक कर, टीम इंडिया ने warm-up मैच में दिखाया दम

 
T20 World Cup: नंबर 1 टीम को पटक कर, टीम इंडिया ने warm-up मैच में दिखाया दम

IPL के बाद अब अन्तराष्ट्रीय T20 क्रिकेट का फेस्टिवल शुरू हो चुका है और इसके लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने भी कमर कस ली है.

हालांकि अभी टी-20 वर्ल्ड कप के warm up और qualifiers मुकाबले चल रहे हें और मेन टूर्नामेंट के शुरू होने में समय है लेकिन उससे पहले आपको क्या लगता है क्या इस बार टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतकर 2007 का इतिहास दोबारा से दोहरा पाएगी या नहीं आये जानते हैं.

आपको बता दें कि अभी T-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका और बांग्लादेश समेत कुल 8 टीमों के बीच qualifiers खेला जा रहा है, जहां चार-चार टीमों के दो ग्रुप बने हुए हैं और यहां से दोनों ग्रुप में टॉप 2 में रहने वाली टीमों को मेन टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा यानी कि qualifiers के जरिए चार टीमें सुपर 12 राउन्ड में पहुंचेंगी. वही इसके अलावा सुपर 12 में पहले से एंट्री कर चुकी 8 दिग्गज टीमों के बीच warm up मुकाबले भी शुरू हो चुके हैं.. Qualifiers मुकाबले ओमान में तो वही warm up मैच UAE में खेले जा रहे है, जिसके बाद 23 अक्टूबर से सुपर 12 राउन्ड शुरू हो जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

Super 12 मैच के लिए भारतीय टीम अपने सफ़र की शुरुआत 24 अक्टूबर से करेगी. बता दें कि टीम इंडिया इस बार कई दिग्गज टीमों को चुनौती देने जा रही है.

दरअसल इस टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया जिस ग्रुप में हैं उसमें आर्च रिवेल्स पाकिस्तान, New Zealand और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं और ऐसे में टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा अवसर रहेगा.

बता दें कि भारतीय टीम अपने सफर की शुरुआत आर्च राइवल पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को करेगी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इस बड़े मुकाबले के शुरू होते ही टीम इंडिया के वर्ल्ड कप सफ़र की भी शुरुआत हो जाएगी.

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम जीत के साथ आगाज करना चाहेगी..रिकॉर्ड भी भारतीय टीम का साथ देती है.. आपको बता दें कि आज तक पाकिस्तान भारत को किसी भी ICC T-20 इवेंट में हरा नहीं सका है ऐसे में भारतीय टीम के पास पहले ही मैच में टॉप पर आने का सुनहरा अवसर होगा.. इसके बाद टीम इंडिया 31 अक्टूबर को दुबई में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. बता दें कि कीवी टीम शुरू से ही ICC इवेंट में अंडरडॉग रहती है और उनका रिकॉर्ड भी भारत के खिलाफ शानदार रहा है.

टीम इंडिया कीवी टीम से आईसीसी इवेंट में हमेशा मुँह की खाते आई है और पाकिस्तान से अहम भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला ज्यादा मुश्किल हो सकता है. इसके बाद 3 नवंबर को अफगानिस्तान से अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में भिड़ना है और फिर 5 और 8 नवंबर को टीम इंडिया को क्वालीफायर मुकाबले की विजेता टीमों से खेलेगी.

भारतीय टीम इस T20 वर्ल्ड कप में हॉट फेवरेट का तमगा लेकर मैदान पर उतर रही है ऐसे में भारतीय टीम पर शानदार प्रदर्शन करने का बड़ा दबाव रहेगा पर टीम इंडिया के लिए राहत की बात यह है कि उन्हें दूसरे ग्रुप के मुकाबले का आसान ग्रुप मिला है. ऐसा हम इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि दूसरे ग्रुप में वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी हेवी वेट टीमें मौजूद है और ऐसे में इस ग्रुप को ग्रुप ऑफ डेथ भी कहा जा रहा है क्योंकि सभी इस ग्रुप में सभी धुरंधर टीमें मौजूद हैं और चारों में से कोई भी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने का माद्दा रखती है.

इसके उलट भारतीय टीम का ग्रुप काफी आसान दिखता है, यूएई में खत्म हुए आईपीएल का अनुभव लेकर टीम इंडिया के बल्लेबाज और गेंदबाज इस इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने को बेकरार होंगे. आपको बता दें कि UAE की विकेट स्पिनरों के लिए मददगार होती है ऐसे में टीम इंडिया के चार स्पिनर बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को टाइटल जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं..

वही जसप्रीत बुम्रह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (shami), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar kumar) की पेस तिकड़ी भी विरोधी बल्लेबाजों को मुश्किल टाइम दे सकती हैं. भारतीय टीम के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है ऐसे में टीम इंडिया अपने ग्रुप में नंबर 1 स्थान पर फिनिश करने का सुनेहरा मौका है.

इसके अतिरिक्त भारतीय टीम की बल्लेबाजी भी आक्रमक मोड में इस वर्ल्ड कप में उतरेगी और इसका नमूना भी हमें पहले वार्म अप मैच में देखने को मिल गया है. जिस तरह से भारतीय टीम ने warm-up मैच में इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन किया है. उसमें भी खास करके ईशान किशन, के एल राहुल और ऋषभ पंत ने जिस तरह से इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाई है उसे देखते हुए यह साफ़ हो गया है कि पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को भी टीम इंडिया के इन सूरमाओं से निपटने के लिए अलग तरीके से रणनीति तैयार करनी होगी.

टीम इंडिया कप जीतने की प्रबल दावेदार है और यह वर्ल्ड कप कप्तान कोहली के लिए भी आखिरी टूर्नामेंट होगा जहां वह टीम इंडिया के लिए आखिरी बार कप्तानी करेंगे और साथ ही महेंद्र सिंह धोनी का बतौर मेंटर टीम के साथ जुड़ते ही इस भारतीय टीम से करिश्मे की उम्मीद और पुख्ता हो गई है, ऐसे में आपको क्या लगता है विराट की सेना अपने ग्रुप को टॉप कर सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहेगी या नहीं.

यह भी पढ़ें: T-20 World Cup 2021: क्या इसबार ख़िताब सजेगा भारत के सिर, कोहली दिलाएंगे कप!

Tags

Share this story