T20 World Cup : नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल तक पहुंच पाएगा यह दिग्गज टीम

 
T20 World Cup : नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल तक पहुंच पाएगा यह दिग्गज टीम

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बाद सेमीफाइनल का मुख्य दावेदार ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड टीम है।

जहां पाकिस्तान ग्रुप बी में है वहीं इंग्लैंड ग्रुप ए में। नामीबिया को हराकर न्यूजीलैंड ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनना चाहेगी चूंकि पाकिस्तान चारों मैच जीतकर अंतिम चार में पहुंच चुका है। अगर आंकड़े की बात की जाए तो नामीबिया को पिछले मैच में पाकिस्तान ने हराया जबकि न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से और स्कॉटलैंड को 16 रन से हराया। इस क्रम में न्यूजीलैंड टीम फिलहाल चार अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

पीच के हिसाब से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनी जा सकती है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अब तक जो भी मैच हुआ। टीमों ने पहले ही गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है। ज्यादातर पीछा करने वाली टीमों मैच जीती है।

https://twitter.com/BLACKCAPS/status/1456184380246818816?t=Hpi0B8H9S9XBUGvMJrJwXg&s=19

संभावित टीमें:

नामीबिया: गेरहार्ड इरासमुस (कप्तान), स्टीफ़न बार्ड, जे जे स्मिट, कार्ल बिरकेनस्टॉक, जान फ़्रीलिंक, बेन शिकोंगो, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, क्रेग विलियम्स, माइकल वैन लिंगेन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, ज़ेन ग्रीन, डेविड विसे, पिक्की या फ्रांस, मिचौ डू प्रीज़, जान निकोल लोफ्टी-ईटन।

WhatsApp Group Join Now

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी।

मैच का समय : दोपहर 3.30 से।

https://youtu.be/epTgvDsI8XY

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कपः अफ़ग़ानिस्तान पर जीत के बाद भारत की राह कितना आसान?

Tags

Share this story