T20 World Cup: विराट कोहली और धोनी के कायल हुए पाकिस्तानी
अंततः पाकिस्तान ने विश्व कप में भारत से हारने का मिथ तोड़ डाला। सबसे बड़ी बात कि मैच बिल्कुल एकतरफा रहा। टीम इंडिया टी- 20 विश्वकप में पहली बार 10 विकिटों के बड़े फासले से हारी है। पाकिस्तान की ओपनर जोड़ी बाबर आज़म और रिजवान दोनों ने ही 17 ओवर में टारगेट अचीव कर लिया था। टीम इंडिया जो कि इस बार की सबसे खतरनाक और बेहतरीन टीम मानी जा रही है, टक्कर नहीं दे पाई।
इस सब के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स बनने चालू हो गए। कोई टीम इंडिया के समर्थन में खड़ा हो रहा है तो कोई विराट कोहली के विरोध में। इस सबके बीच मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने जिस तरह शांति से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को गले लगाया, उसकी चर्चा भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ़ हो रही है।
जहां भारत और पाकिस्तान के मैचों को लेकर देश और मीडिया में एक तनाव वाला माहौल था। अपेक्षाकृत रूप से कोहली का मिजाज शांत और सहज दिखा। मैच के बाद पाकिस्तान के रिज़वान मोहम्मद कोहली से लिपटते नज़र आए और कोहली भी मुस्कुराकर उनके सिर पर हाथ फेरते दिखे साथ ही इसके अलावा विराट कोहली ने पाकिस्तानी टीम के कैप्टन बाबर आज़म को भी गर्मजोशी के साथ बधाई दी
मैच के बाद विराट कोहली ने मीडिया के सामने भी पाकिस्तानी टीम की तारीफ़ करते हुए कहा, ''क्रिकेट एक सम्मानित खेल है और हम किसी भी टीम में भेद नहीं करते हैं। हम हारे हैं स्वीकार करते हैं और उन्हें जीत का श्रेय देते हैं और अब हम सकारात्मक रूप से आगे बढ़ेंगे।''
विराट कोहली के अलावा पाकिस्तान में चर्चा टीम इंडिया के मौजूदा मेंटॉर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी हो रही है। मैच के बाद धोनी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बात करते नज़र आए। उनमें क्या बात हुई ये तो नहीं मालूम, लेकिन इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी उनकी बातें काफ़ी ध्यान से सुनते नज़र आए।
सोशल मीडिया पर लोग धोनी के इस अंदाज़ के पाकिस्तानी फ़ैंस कायल हो गए।