T20 WORLD CUP: अगले मैच के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव की ज़रूरत है

 
T20 WORLD CUP: अगले मैच के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव की ज़रूरत है

एक हार पर भारतीय क्रिकेट टीम के चाहने वाले परेशान हो गए हैं। परेशानी हार की नहीं बल्कि इस बात की है कि इस तरह भारतीय क्रिकेट टीम कैसे पाकिस्तान से हार सकती है। अभी तो न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैच होना है। पाकिस्तान ने अच्छा खेला, पहले अच्छी बोलिंग की, फिर शानदार बल्लेबाजी। हमारे गेंदबाज 6 में से 2 गेंद आधी पिच के आसपास फेंक रहे थे। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने हाथ खोलने का मौका ही नहीं।

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1452485118820589568?t=QfWPf-z2aX6EmZxSrgIltA&s=19

ये तो कहिए विराट का बल्ला चल गया, नहीं तो 100 भी नहीं बनते। यहां विराट जैसा बल्लेबाज ही चल सकता था। इसी पिच पर वेस्टइंडीज, इंग्लैड का मैच भी हुआ था। 56 रन बनाने में इंग्लैंड के पसीने छूट गए थे। शाहीन अफरीदी ने जिन गेंदों पर रोहित और राहुल को आउट किया, उन गेंदों पर दुनिया का कोई भी बल्लेबाज आउट हो सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा से बेहतरीन तेज गेंदबाज देता आया है। जिस गेंद पर लोकेश राहुल बोल्ड हुए, वह तो कमाल की गेंद थी।

WhatsApp Group Join Now

ऐसी गेंदबाजी के लिए नेट में पसीना बहाना पड़ता है। मैच को मैच की तरह लीजिए। हम दशकों से जीतते आये हैं, इसी में खुश हो लीजिए। अब टीम चयन पर भी बात कर लेते हैं। चयनकर्ता आधे हार्दिक पांड्या को ले गए हैं, जो आईपीएल के किसी मैच में नहीं चल पाए, बावजूद इसके हार्दिक को खिलाया गया। भुवनेश्वर कुमार घायल होकर लौटे हैं, रिदम ही नहीं है, बावजूद इसके चयन किया गया और पहले मैच में खिलाया भी गया।

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शार्दुल ठाकुर, अश्विन और ईशान किशन को नहीं खिलाया गया। ऐसे में बेहतर रिजल्ट की उम्मीद ही बेईमानी थी। अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ है, रिजल्ट बदलने की ज्यादा उम्मीद मत रखिये, इसलिए कुछ भड़ास बचाकर रखिये। रोहित फॉर्म में नहीं हैं। बुमराह को विकेट नहीं मिल रहा। भुवि फॉर्म तलाश रहे हैं। आप अपने सबसे बेहतरीन टी 20 गेंदबाज युजवेंद्र चहल को ले नहीं गए हैं।

https://youtu.be/jCY3lrAYblk

ये भी पढ़ें: इस बड़े पत्रकार ने भारत की हार पर क्या लिख दिया?लोगों ने ले लिया क्लास

Tags

Share this story