T20 WORLD CUP: जब पाकिस्तान के पत्रकार ने तालिबान के बारे में पूछा अफगान के कप्तान से सवाल

 
T20 WORLD CUP: जब पाकिस्तान के पत्रकार ने तालिबान के बारे में पूछा अफगान के कप्तान से सवाल

20-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल के करीब पहुंच चुकी है। अब पाकिस्तान का मुक़ाबला नामीबिया और स्कॉटलैंड से होना है, जो टूर्नामेंट की सबसे कम रैंक वाली टीमें हैं।

शुक्रवार को हुआ पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के मैच में पाकिस्तान 5 विकेट से अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने अर्धशतक पूरा करते हुए 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

https://twitter.com/ShirazHassan/status/1454162813543452680?t=OWJ5w9hyQy2r9Vbb6FSg8w&s=19

इस पूरे मैच के दौरान सबसे दिलचस्प तब हुआ जब पाकिस्तानी पत्रकार ने अफगानिस्तान के कप्तान से तालिबान से जुड़ा सवाल पूछा।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी से पाकिस्तान के एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि, "क्या कुछ ऐसा खौफ़ है कि सरकार बदली है, हालात बदले हैं और जब आप वापस जाएंगे तो आपसे पूछा जाएगा? ये जो नया दौर शुरू हुआ है, पाकिस्तान के साथ संबंध अच्छे हैं तो क्या अफ़ग़ानिस्तान की टीम को इन संबंधों के अच्छे होने से मज़बूती मिलेगी?"

WhatsApp Group Join Now

इस पर अफगानिस्तान के कप्तान असहज हो गए। और उन्होंने बड़ी गंभीरता से पाकिस्तान के पत्रकार को जवाब देते हुए कहा कि, "क्या हम उन सवालों को छोड़कर सिर्फ़ क्रिकेट के बारे में बात कर सकते हैं।"

"अगर आप क्रिकेट की बात कर सकते हैं तो ये बेहतर है। हम इधर विश्व कप के लिए आए हैं और पूरी तैयारी करके आए हैं। पूरे आत्मविश्वास के साथ आए हैं। क्रिकेट से जुड़े कुछ सवाल हैं तो वो आप बता दो।"

पाकिस्तानी पत्रकार कप्तान के जवाब देने के बाद पुनः यही सवाल किया, लेकिन मोहम्मद नबी ने फिर उनका सवाल टाल दिया और कहा कि ये क्रिकेट से जुड़ा सवाल नहीं है। इसके बाद वो प्रेस कॉन्फ्रेंस ख़त्म करके चले गए।

https://youtu.be/THzxrKAAohw

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: पाकिस्तान के इस दिग्गज ने तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड

Tags

Share this story