Tamim Iqbal: बांग्लादेश में भी होने लगीं हैं पाकिस्तान जैसी हरकतें, तमीम बने दूसरे अफरीदी

 
Tamim Iqbal: बांग्लादेश में भी होने लगीं हैं पाकिस्तान जैसी हरकतें, तमीम बने दूसरे अफरीदी

Tamim Iqbal: बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने संन्यास की घोषणा की थी. लेकिन इसके 1 दिन बाद ही उन्होंने शुक्रवार को अपने संन्यास के ऐलान को वापस ले लिया. तमीम इकबाल ने अपने संन्यास को 24 घंटे भी जारी नहीं रहने दिया और वापस क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो गए. संन्यास का ऐलान करते वक्त तमीम रो रहे थे लेकिन अब वो खुश दिखाई दे रहे हैं. इससे भले ही तमीम इकबाल के फैंस को राहत मिली होगी लेकिन ऐसी घटना क्रिकेट जगत में आए दिन नहीं देखी जाती है. इससे पहले पाक्सितान में ऐसा होता आया है. अब ये बांग्लादेश में भी होने लग है.

तमीम ने दोहराया अफरीदी का कारनाम

क्रिकेट से संन्यास लेना एक बड़ा फैसला होता है. वो आप तब लेते हैं जब आप क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं लेकिन सोच समझकर लिए गए इस फैसल के बाद आप चंद ही घंटों में अपना मन बदल ले और संन्यास से वापस खेलने के लिए आ जाएं तो ये अच्चा नहीं हैं. ऐसा ही तमीमी इकबाल से पहले पाकिस्कतान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहित अफरीदी कर चुके हैं. उन्होंने ऐसा एक नहीं बल्कि दो-दो बाह किया है. अफरीदी 2 बार संन्यास ले चुके थे और दोनों बार वो संन्यास से वापस आ गए और क्रिकेट खेलते हुए नजर आए.

WhatsApp Group Join Now

तमीम ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने संन्यास का ऐलान किया. तमीम बांग्लादेश की टीम के काफी अनुभवी खिलाड़ी है. वो टीम के लिए केवल वनडे फॉर्मेट में खेला करते थे. टेस्ट और टी20 में वो पहले से ही नहीं खेल रहे थे. अब उन्होंने वनडे क्रिकेट के साथ-साथ सभी फॉर्मेट से दूर रहने का फैसला कर लिया है. अब वो बांग्लादेश के लिए तीनों में से किसी भी फॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

शाहिद अफरीदी ने 2011 में पीसीबी द्वारा वनडे टीम की कप्तानी छीनने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया इसके बाद उन्होंने 5 महीने बाद वापसी कर ली. फिर आफरीदी ने साल 2012 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया लेकिन 2015 विश्व कप तक ओडीआई खेलना शुरू कर दिया.

तमीम ने क्यों लिया संन्यास वापस

जानकारों की मानें तो तमीम इकबाल ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद संन्यास से वापस आने का फैसला लिया है. तमीम ने शुक्रवार दोपहर ढाका स्थित पीएम आवास पर मुलाकात की. तमीम ने अपनी पत्नी, पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा और बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन के साथ शेख हसीना से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद सारे समीकण बदल गए. संसद सदस्य मशरफे प्रधानमंत्री तमीम के मामले में आगे आने को कहा था.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story