TATA IP 2022, LSG vs DC: लखनऊ के गेंदबाजों ने दिल्ली को 149 रनों पर रोका, पृथ्वी ने बनाए 61 रन

TATA IP 2022, LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 15वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच मुंबई के डी वाई पाटिल में खेला जाएगा. दिल्ली ने 3 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 149 रन बनाए.
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. दिल्ली कैपिटल्स की पारी शुरूआत बेहद दमदार हुई और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने डेविड वार्नर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 67 रन जोड़े. दिल्ली को पहला झटका पृथ्वी के रूप में लगा वो 34 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के के साथ 61 रन की धमाकेदार पारी खेलकर कृष्णप्पा गौतम का शिकार बने.
दिल्ली का दूसरा विकेट डेविड वार्नर के रुप में गिरा. वार्नर 4 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बने. इसके बाद रोवमैन पॉवेल भी मात्र 3 रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने सरफराज खान के साथ मिलकर टीम को संभाला और कोई और विकेट नहीं गिरने दिया. दिल्ली ने 3 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 149 रन बनाए.
ऋषभ पंत ने 36 गेंदों मं 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 39 रनों की पारी खेली. वहीं सरफराज ने 28 गेंदों में 3 चौकों के साथ 36 रन बनाए. ये दोनों बल्लेबाज अंत तक नाबाद रहे. लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने 2 जबकि कृष्णप्पा गौत ने 1 विकेट चटकाया.
लखनऊ और दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान.
दिल्ली कैपिटल्स - पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्टजे.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, LSG Vs DC: इन गेंदबाजों के आगे क्या हिल जाएंगे बल्लेबाजों के पैर, देखें ये आंकड़े