TATA IPL 2022: CSK और MI के गेंदबाजों की तूफानी आंधी में उड़ जाएंगे बल्लेबाज, जानें ये बेहतरीन आंकड़े

 
TATA IPL 2022: CSK और MI के गेंदबाजों की  तूफानी आंधी में उड़ जाएंगे बल्लेबाज, जानें ये बेहतरीन आंकड़े

TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 का 59वां मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच गुरूवार को मंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है. तो आइए इस मैच से पहले हम इन दोनों टीमों के खतरनाक गेंदबाजों के बारे जानते हैं

सीएसके के शानदार गेंदबाज

सीएसके के गेंदबाजी डिपार्टमेंट को ड्वेन ब्रावो, महेश दिक्षणा और मुकेश चैधरी मजबूती प्रदान करते हैं. ये सभी गेंदबाज टीम के लिए अहम मौकों पर कीमती विकेट चटका चुके हैं.

ड्वेन ब्रावो – मैच 9 , विकेट 16
मुकेश चौधरी – मैच 10 , विकेट 13
महेश दिक्षणा – मैच 8 , विकेट 12

WhatsApp Group Join Now

एमआई के लाजबाव गेंदबाज

इस सीजन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी क्रम को जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बेसिल थम्पी और स्पिनर मुरुगन अश्विन काफी ज्यादा मजबूती प्रदान करते हैं. अब तक इन सभी गेंदबाजों का जलवा खूब देखने को मिला है.

जसप्रीत बुमराह – मैच 11 , विकेट 10
रिले मेरेडिथ – मैच 5 , विकेट 5
मुरुगन अश्विन – मैच 8 , विकेट 9

इस सीजन दोनों टीमों का सफर

एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं. सीएसके को 4 मैचों में जीत जबकि 7 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते सीएसके प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ नंबर 9 पर मौजूद है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं. मुंबई को 2 मैचों में जीत जबकि 9 मैचों में हार का समाना करना पड़ा . इसीके चलते पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई की टीम 4 प्वाइंट्स के साथ नंबर 10 पर है.

मुंबई और चेन्रई के अनुमानित खिलाड़ी

MI – ईशान किशन, रोहित शर्मा, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनिएल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.

CSK –  ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, शिवम् दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश तीक्षणा.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, DC Vs PBKS: दिल्ली की दहाड़ के आगे बेबस दिखे पंजाब के किंग्स, एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से मिली करारी हार

Tags

Share this story