TATA IPL 2022: Orange Cap और Purple Cap की रेस में टॉप पर हैं भारतीय गेंदबाज, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

 
TATA IPL 2022: Orange Cap और Purple Cap की रेस में टॉप पर हैं भारतीय गेंदबाज, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

TATA IPL 2022: आईपीएल के अंत में खिलाड़ियों को ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) इनाम के रूप में दिया जाता है. जिसके लिए खिलाड़ी आईपीएल (TATA IPL 2022) के लीग मैचों से ही बेहतरीन प्रदर्शन करने की मेहनत शुरू कर देते है. आईपीएल के अंत में सबसे ज्यादा रन बनाने बाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज को पर्पल कैप दिया जाता है.

इस बार आईपीएल में 26 मार्च से लेकर 22 मई तक ग्रुप स्टेज के 70 मैच 10 टीमों के बीच खेले जाने हैं. ऐसे में हर एक टीम 14-14 मैच खेलेगी. जिसके बाद फाइनल तक जो गेंदबाज ज्यादा विकेट और जो बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा उसे ऑरेंज और पर्पल कैप मिलेगा. तो आइए जानते हैं अब तक इस रेस में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल है.

WhatsApp Group Join Now

ऑरेंज कैप (Orange Cap)

ऑरेंज कैप इस वक्त मुंबई इंडियंस के ईशान किशन के पास हैं. ईशान 2 मैच में 148.35 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 2 अर्धशतक लगाकर 135 रन बना चुके हैं और नंबर 1 पर बने हुए है. राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जॉस बटलर 140.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 1 शतक के साथ 135 रन बनाकर नंबर 2 पर बने हुए है.

इस लिस्ट में नंबर 3 पर 95 रनों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल बने हुए हैं. आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस 2 मैचों में 152.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 93 रन बनाकर नंबर 4 पर हैं. इस लिस्ट में 5 नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन मौजूद हैं. संजू ने 2 मैच में 177.08 की स्ट्राइक रेट के साथ एक अर्धशतक के लगाते हुए 55 रन बनाए हैं.

TATA IPL 2022: Orange Cap और Purple Cap की रेस में टॉप पर हैं भारतीय गेंदबाज, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

पर्पल कैप (Purple Cap)

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 3 मैचों में 4.91 की इकॉनमी से 8 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके साथ ही वो लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने अब तक 12 ओवर डाले हैं और सिर्फ 59 रन खर्च किए हैं. राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युचवेंद्र चहल दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 6 की बेहतरीन इकॉनमी से 5 विकेट झटके हैं.

कोलकाता के तेज गेंदबाज टिम साउथी 2 मैचों में 7 की इकॉनमी से 5 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर बने हुए है. इस लिस्ट में आरसीबी के लेग स्पिनर वणिंदो हसरंगा चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 7.50 की इकॉनमी से 5 विकेट अपने नाम किए हैं. पर्पल कैप की रेस में पांचवें नंबर पर ड्वेन ब्रोवो हैं. उन्होंने 2 मैच में 6.87 की इकॉनमी से 4 विकेट झटके हैं.

TATA IPL 2022: Orange Cap और Purple Cap की रेस में टॉप पर हैं भारतीय गेंदबाज, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

यहां होंगे सभी टीमों के मैच

इस बार आईपीएल के सभी मुंबई के 3 और पुणे के 1 स्टेडिय में खेले जा रहे हैं. जिनमें से मुंबई के वानखेड़े और डी वाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच जबिक मुंबई के ही ब्राबोर्न और पुणे के एमसीए स्टेडियम में 15-15 मैच खेलने हैं. इसके साथ ही ग्रुप स्टेज में कुल 70 मैच होंगे. आईपीएल की हर टीम को वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार जबकि ब्रेबोर्न और एमसीए स्टेडियम में तीन-तीन मैत खेलने हैं.

ये भी पढ़ें : Tata IPL 2022, Points Table: मुंबई की लगातार दो हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ भारी उलट-फेर, जानें कौन है किस नंबर पर

जरूर पढ़ें : 6 Wickets in 6 Balls: इस ऑस्ट्रेलियाई क्लब क्रिकेटर ने रचा यह इतिहास #PerfectOver

https://www.youtube.com/watch?v=1ORQ3phjkb0

Tags

Share this story