TATA IPL 2022: आत्मसम्मान की जंग भी हारी चेन्नई, गुजरात ने 7 विकेट से दी पटखनी
TATA IPL 2022 में सुपर संडे को हबल हेडर का पहला और इस सीजन का 62वां मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए. गुजरात ने 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 137 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इसी के साथ गुजरात ने चेन्नई को 7 विकेट से हरा दिया.
गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज रिधिमान साहा ने बनाए. उन्होंने 57 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 67 रन बनाए. साहा के अलावा शुबमन गिल ने 18, मैथ्यू वेड ने 20, हार्दिक पांड्या ने 7 और डेविड मिलर ने 15 रन बनाए. चेन्नई के लिए माथीशा पथिराना ने 2 विकेट चटकाए.
इससे पहले चेन्नई की टीम की शुरूआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज डिवॉन कॉन्वेय 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मोईन अली भी 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मोईन अली के बाद शिवम दुबे 0 और एमएस धोनी 7 रन बनाकर आउट हो गए.
चेन्नई के लिए सबसे ज्याद रन सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए. उन्होंने 49 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 53 रन की पारी खेली गायकवाड़ के अलावा एन जगदीसन ने भी 33 गेंदों में 39 रनों की शानदार पारी खेली. गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किेए.
इस जीत के साथ गुजरात प्वाइंट्स टेबल में 18 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. गुजरात इस सीजन की टॉप 2 टीमों में शामिल हो चुकी है. जिसके चलते अब उसे फाइन में पहुंचने के लिए 2 मौके मिलेंगे.
ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें