TATA IPL 2022, CSK vs LSG: चेन्नई के बल्लेबाजों ने लखनऊ के सामने रखा 211 रन का लक्ष्य, चमके दुबे उथ्थपा
TATA IPL 2022, CSK vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल का सातवां मुकाबला खेला जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जीत के लिए लखनऊ की टीम को 211 रनों का लक्ष्य दिया है.
लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. सीएसके को सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथ्थपा ने शानदार शुरूआत दिलाई. टीम को पहला झटका ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा. गायकवाड़ 1 रन बनाकर रवि बिश्नोंई के डायरेक्ट हिट थ्रो पर रन आउट हुए.
सीएसके को दूसरा झटका सातवें ओवर में रॉबिन उथ्थपा रूप में लगा. उथ्थपा ने 26 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के के साथ 50 रन की आतिशी पारी खेली. उन्हें लेग स्पिनर रवि बिश्नोंई ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद मोईन अली 22 गेंदों पर 35 रन बनाकर आवेश खान का शिकार बने. मोईन अली ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े.
इसके बाद रवि बिश्नोंई ने अंबाती रायुडू को क्लीन बोल्ड कर लखनऊ को चौथी सफलता दिलाई. रायुडू ने 20 गेदों में दो छक्कों और दो चौकों के साथ 27 रनों की पारी खेली. सीएसके को अगला झटका शिवम दुबे के रूप में 19वें ओवर में लगा. शिवम ने 2 आतिशी छक्कों और 5 धमाकेदार चौकों के साथ 30 गेंदों में 49 रन बनाए.
जहां सीएसके के लिए कप्तान रविंद्र जडेजा ने 9 गेदों में 3 चौकों के साथ 17 रनों की पारी खेली तो वहीं एमएस धोनी ने 6 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्कों के साथ 16 रन बनाए. लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए स्पिनर रवि बिश्नोई, तेज गेंदबाज अवेश खान और एंड्रयू टाय ने 2-2 विकेट झटके
सीएसके और एलएसजी की टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे.
लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, कुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान.
ये भी पढ़ें : Tata IPL 2022, Points Table: आरसीबी की केकेआर पर जीत से प्वाइंट्स टेबल में हुई जबरदस्त उथल-पुथल, जानें कौन पहुंचा कहां