TATA IPL 2022, CSK vs LSG: लखनऊ के बल्लेबाजों की आंधी में उड़ी चेन्नई, 6 विकेट से मिली करारी हार

 
TATA IPL 2022, CSK vs LSG: लखनऊ के बल्लेबाजों की आंधी में उड़ी चेन्नई, 6 विकेट से मिली करारी हार

TATA IPL 2022, CSK vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से मिले 211 रनों के लक्ष्य को लखनऊ सुपर जॉयंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम ने 19.3 ओवर 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाकर हासिल कर लिया.

लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम को पहला झटका कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के तौर पर लगा. राहुल 11 वें ओवर में 40 के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया. राहुल ने अपनी पारी में 2 चौके और तीन छ्क्के लगाए. राहुल के बाद क्रीज पर आए मनीष पांडे लंबी पारी नहीं खेल पाए और 5 रन के स्कोर पर तुषार देशपांडे का शिकार बने.

लखनऊ को तीसरा झटका क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा. डी कॉक 45 गेंदों में 9 चौकों के साथ 61 रन बनाकर ड्वेन प्रिटोरियस का शिकार बने. इसके बाद ड्वेन ब्रावो ने दीपक हुड्डा को 18 रन के स्कोर पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया.

लखनऊ की टीम को अंतिम 12 बॉल में जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी. लखनऊ के युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी (19) और ऐवन लुइस (55) ने मिलकर टीम को जीत को 3 बॉल बाकी रहते जीत दिला दी. सीएसके के लिए ड्वेन प्रिटोरियस ने 2, तुषार देशपांडे , ड्वेन ब्रावो 1-1 विकेट अपने नाम किया.

WhatsApp Group Join Now

इससे पहले लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. सीएसके को सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथ्थपा ने शानदार शुरूआत दिलाई. टीम को पहला झटका ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा. गायकवाड़ 1 रन बनाकर रवि बिश्नोंई के डायरेक्ट हिट थ्रो पर रन आउट हुए.

सीएसके को दूसरा झटका सातवें ओवर में रॉबिन उथ्थपा रूप में लगा. उथ्थपा ने 26 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के के साथ 50 रन की आतिशी पारी खेली. उन्हें लेग स्पिनर रवि बिश्नोंई ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद मोईन अली 22 गेंदों पर 35 रन बनाकर आवेश खान का शिकार बने. मोईन अली ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े.

इसके बाद रवि बिश्नोंई ने अंबाती रायुडू को क्लीन बोल्ड कर लखनऊ को चौथी सफलता दिलाई. रायुडू ने 20 गेदों में दो छक्कों और दो चौकों के साथ 27 रनों की पारी खेली. सीएसके को अगला झटका शिवम दुबे के रूप में 19वें ओवर में लगा. शिवम ने 2 आतिशी छक्कों और 5 धमाकेदार चौकों के साथ 30 गेंदों में 49 रन बनाए.

जहां सीएसके के लिए कप्तान रविंद्र जडेजा ने 9 गेदों में 3 चौकों के साथ 17 रनों की पारी खेली तो वहीं एमएस धोनी ने 6 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्कों के साथ 16 रन बनाए. लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए स्पिनर रवि बिश्नोई, तेज गेंदबाज अवेश खान और एंड्रयू टाय ने 2-2 विकेट झटके

सीएसके और एलएसजी की टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे.

लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, कुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, CSK Vs LSG: चेन्नई के बल्लेबाजों ने लखनऊ के सामने रखा 211 रन का लक्ष्य, चमके दुबे उथ्थपा

जरूर देखें : IPL Salary Structure: खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी से कैसे मिलते हैं पैसे?

https://www.youtube.com/watch?v=apjTQ515Rvs

Tags

Share this story