TATA IPL 2022, CSK vs RCB: शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की धमाकेदार पारियों की बदौलत चेन्नई ने बैंगलोर को दिया 217 का लक्ष्य

 
TATA IPL 2022, CSK vs RCB: शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की धमाकेदार पारियों की बदौलत चेन्नई ने बैंगलोर को दिया 217 का लक्ष्य

TATA IPL 2022, CSK vs RCB: आईपीएल 2022 का 22वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए. सीएसके के लिए शिवम दुबे ने 94 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. चेन्नई की शुरूआत अच्छी नहीं रही और आईपीएल की शुरूआत से खराब फॉर्म में चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ इस मैच में भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद सीएसके को दूसरा झटका पारी के सातवें ओवर में मोईन अली के रूप में लगा. अली टीम के लिए सिर्फ 3 रन ही बना सके. उन्हें सूर्या प्रभुदेसाई ने थ्रो मार रन आउट किया. इसके बाद क्रीज पर आए शिवम दुबे ने सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के साथ मिलकर चेन्नई का स्कोर 190 तक पहुंचाया.

सीएसके के लिए रॉबिन उथप्पा ने 50 गेंदों में 4 चौके और 9 छक्कों की मदद से 88 रनों की आतिशी पारी खेली. उथप्पा को 19वें ओवर में वनिन्दु हसरंगा ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद अगली ही गेंद पर हसरंगा ने चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा को शून्य के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई.

तो वहीं शिवम दुबे अपने आईपीएल करियर का हाईएस्ट स्कोर बनाते हुए 94 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में शिवम दुबे ने 46 गेंदों का समना किया. इस दौरान दुबे ने 5 चौके और 8 छक्के भी लगाए. आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और वनिन्दु हसरंगा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

ये भी देखें : ICC T20 World Cup: आईसीसी की बैठक में लिए गए अहम फैसले, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

जरुर देखें : SRH vs GT: हैदराबाद टीम के इस धुरंधर गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड!

https://www.youtube.com/watch?v=2SYefWAFt8M

Tags

Share this story