TATA IPL 2022, CSK vs SRH: हैदराबाद के सामने पहली जीत की तलाश में उतरेगी चेन्नई, जानें मैच की पूरी डिटेल

 
TATA IPL 2022, CSK vs SRH: हैदराबाद के सामने पहली जीत की तलाश में उतरेगी चेन्नई, जानें मैच की पूरी डिटेल

TATA IPL 2022, CSK vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 में शानिवार को डबल हेडर का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाने वाला है.

मैच का समय और मैदान

मैच नंबर – 17
मैच स्थान – मुंबई का डी वाई पाटिल स्टेडियम
मैच का समय – शाम 3:30 बजे

दोनों टीमों का अब तक का सफर

अब तक सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियम्सन (Kane Williamson) की कप्तानी में टूर्नामेंट में 2 मैच खेले है और दोनों मैचों में हैदराबाद को हार मिली है. पहले मैच में हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 61 रन से हार नसीब हुई थी और दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराया.

WhatsApp Group Join Now

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में सीएसके ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके को पहले मैच में केकेआर ने 6 विकेट से हाराया था और दूसरे मैच में उसे लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने भी चेन्नई को 6 विकेट से करारी मात दी थी. जबकि तीसरे मैच में पंजाब किंग्स ने सीएसके को 54 रनों से हराया.

पिच रिपोर्ट (Pitch report)

डी वाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी मदद करती है. इस पिच पर अक्सर तेज उछाल भी देखने को मिलता है. यहां का औसत स्कोर 160-170 है. इस पिच का न्यूनतम स्कोर 82 रन हैं तो उच्चतम स्कोर 190 रन है. यहां कम स्कोर के मुकाबले ज्यादा देखने को मिल सकते हैं.

डी वाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल का तीसरा मुकाबला आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच हुआ था. जिसमें बैंगलोर से मिले 205 रन के लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने हासिल कर मैच जीत लिया था. इसके बाद आईपीएल के छठवें मुकाबले में यहां कोलकाता पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों पर आउट हो गई थी. इस मैच को आरसीबी ने 3 विकेट से जीत लिया था.

इस मैदान पर तीसरा मुकाबला मुंबई और राजस्थान के बीच हुआ था. जहां राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए थे और मुंबई को 23 रनों से हराया था. यहां हुए चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराजर्स हैदराबाद को 170 का टारगेट दिया था. जिसके बाद लखनऊ ने हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया यहां हुए पांचवें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया.

मैच पर मौसम का असर

डी वाई पाटिल स्टेडियम के मौसम की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां 33 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की उम्मीद जताई जा रहीं हैं. यहां पर मौसम एक दम साफ रहेगा. बरिश होने की कोई भी संभवना नहीं है लेकिन बादल छने की उम्मीद जताई जा रही है.

चेन्नई और हैदराबाद के अनुमानित खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड़, रोबिन उथप्पा, डिवॉन कॉनवे, अम्बाती रायुडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, प्रशांत सोलंकी.

सनराइजर्स हैदराबाद - अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियम्सन, निकोलस पूरन, एडेन मारक्रम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: Rishabh Pant पर लगा 12 लाख का जुर्माना, जानें असली वजह

Team India: Shoaib Akhtar ने इस खिलाड़ी को बताया सफल कप्तान, क्या बदल जाएगी टीम की किस्मत?

https://www.youtube.com/watch?v=AwYnmaiASUg

Tags

Share this story