TATA IPL 2022, Dwayne Bravo: West Indies के तेज गेंदबाज ब्रावो के नाम दर्ज हुआ IPL का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, CSK ने बोली ये बड़ी बात

 
TATA IPL 2022, Dwayne Bravo: West Indies के तेज गेंदबाज ब्रावो के नाम दर्ज हुआ IPL का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, CSK ने बोली ये बड़ी बात

TATA IPL 2022, Dwayne Bravo: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने आईपीएल इतिहास का एक सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच हुए मैच में उन्होने ये कीर्तिमान हासिल किया है.

ड्वेन ब्रावो आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लथिस मलिंगा (Lasith Malinga) का रिकॉर्ड तोड़कर ये मुकाम हासिल किया है.

ड्वेन बावो के नाम आईपीएल के 153 मैचों में 171 विकेट दर्ज हैं. आईपील 2022 में खेले गए 2 मैचों में ड्वेन बावो ने चार विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने पहले मैच में कोलकाता के खिलाफ 3 विकेट लेकर मलिंगा के सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी.

WhatsApp Group Join Now

बावो ने अपने दूसरे मैच में लखनऊ के खिलाफ 4 ओवर में 35 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट चटकाया और इसके साथ ही वो मलिंगा को पछाड़ते हुए आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

ब्रावो से पहले आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मलिंगा के नाम था. मलिंगा ने 122 मैच में 7.14 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 170 विकेट हासिल किए हैं.

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों में लथिस मलिंगा (170 विकेट), ड्वेन बावो (167 विकेट), अमित मिश्रा (166 विकेट), पीयूष चावला (157 विकेट) और हरभजन सिंह (150 विकेट) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: बावो के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड, अगले मैच में करेंगे नया कमाल

जरूर देखें : IPL Salary Structure: खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी से कैसे मिलते हैं पैसे?

https://www.youtube.com/watch?v=apjTQ515Rvs&t=4s

Tags

Share this story