TATA IPL 2022, DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स की कमजोर बैटिंग पर क्या भारी पड़ेंगे गुजरात टाइटंस के ये बल्लेबाज, देखें ये रिकॉर्ड

  
TATA IPL 2022, DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स की कमजोर बैटिंग पर क्या भारी पड़ेंगे गुजरात टाइटंस के ये बल्लेबाज, देखें ये रिकॉर्ड

TATA IPL 2022, DC vs GT: आईपीएल 2022 में 2 अप्रैल को डबल हेडर मैच खेले जाने वाले हैं. सुपर शनिवार का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाने वाला है. आईपीएल का मैच नंबर 10 शानिवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा.

दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में अपने पहले मैच में मुंबई को 4 विकेट से मात दी थी. जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराया था. ये दोनों ही टीमें अपना पहला-पहला मैच जीत चुकी हैं. ये इन दोनों टीमों का दूसरा-दूसरा मैच होगा. ऐसे में हम इन दोनों टीमों के खतरनाक बल्लेबाजों के बारे में आपको बताते हैं.

गुजरात के धमाकेदार बल्लेबाज

गुजरात टाइटंस की टीम के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड और राहुल तेवतिया कभी भी गेम को पलटने की क्षमता रखते हैं. अपने पहले मैच में जलावा बिखेरने वाले हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड और राहुल तेवतिया अपनी विस्फोटक पारियों से अपने खेल का परिचय दे दिया हैं.

हार्दिक पांड्या – मैच 93 , रन 1509
डेविड मिलर – मैच 90 , रन 2004
शुभमन गिल – मैच 59 , रन 1417
मैथ्यू वेड – मैच 4 , रन 52
राहुल तेवतिया – मैच 49 , रन 561

दिल्ली के लाजबाव बल्लेबाज

दिल्ली कैपिटल्स के खतरनाक बल्लेबाजों में कप्तान ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ का नाम शुमार है. दिल्ली की टीम के लिए पहले मैच में जिस तरह ललित यादव ने 48 और अक्षर पटेल ने 38 रनों की पारी खेल टीम को मैच जीतया, उसेस ये तो साफ हो गया है कि दिल्ली का बैटिंग ऑर्डर बहुत डीप है.

ऋषभ पंत – मैच 84 , रन 2498
पृथ्वी शॉ – मैच 53 , रन 1305
ललित यादव – मैच 8 , रन 116

दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी

गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी.

दिल्ली कैपिटल्स - पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, केएस भरत, ऋषभ पंत, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव और मुस्तफिजुर रहमान या लुंगी एनगिड़ी में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, MI Vs RR: इन बल्लेबाजों के कहर से थर-थर कांपते हैं गेंदबाज, देखें ये लिस्ट

जरूर देखें : IPL Salary Structure: खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी से कैसे मिलते हैं पैसे?

https://www.youtube.com/watch?v=apjTQ515Rvs&t=6s

Share this story

Around The Web

अभी अभी