TATA IPL 2022, DC vs GT: गुजरात ने दिल्ली को दिया 172 रनों का टारगेट, मुस्तफिजुर रहमान ने झटके 3 विकेट

 
TATA IPL 2022, DC vs GT: गुजरात ने दिल्ली को दिया 172 रनों का टारगेट,  मुस्तफिजुर रहमान ने झटके 3 विकेट

TATA IPL 2022, DC vs GT: आज का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए हैं.

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. गुजरात टाइटंस की पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वैड 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

उन्हें इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया. इसेक बाद क्रीज पर आए विजय शंकर ने ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ मिलकर टीम को 6 ओवर में 40 रन के पार पहुंचाया.

गुजरात को दूसरा झटका विजय शंकर के रूप में लगा. उन्हें 13 रन के स्कोर पर स्पिनर कुलदीप यादव ने आउट किया. इसके बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर 4 चौकों के साथ 31 रन की पारी खेली. हार्दिक को तेज गेंदबाज खलील अहमद ने लॉग ऑन पर रोवमन पॉवेल के हाथों कैच आउट कराया.

WhatsApp Group Join Now

गुजरात को चौथा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा. गिल को खलील अहमद ने 84 के स्कोर पर अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. शुभमन गिल ने अपनी पारी में 46 गेंदें ली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए.

इसके बाद राहुल तेवतिया 8 बॉल में एक चौके और एक छक्के के साथ 14 रन की पारी खेली. उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके अलावा गुजरात के लिए डेविड मिलर ने 20 रनों की पारी खेली. दिल्ली के लिए खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, MI Vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 23 रनों से धुल चटाई, MI की लगातार दूसरी हार

जरूर देखें : 6 Wickets in 6 Balls: इस ऑस्ट्रेलियाई क्लब क्रिकेटर ने रचा यह इतिहास #PerfectOver

https://www.youtube.com/watch?v=1ORQ3phjkb0

Tags

Share this story