TATA IPL 2022, DC vs PBKS: दिल्ली की दहाड़ के आगे बेबस दिखे पंजाब के किंग्स, एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से मिली करारी हार
TATA IPL 2022, DC vs PBKS: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच आईपीएल (TATA IPL 2022) का 32वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया.
पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 115 रनों पर सिमट गई. दिल्ली ने 116 रनों का पीछा करते हुए 10.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर ये मैच अपने नाम कर लिया. इसकी के साथ पंजाब किंग्स को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेटों से करारी हार का सामना करना पड़ा.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 30 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 60 रनों की पारी खेली. वॉर्नर के अलावा पृथ्वी शॉ ने 20 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. पंजाब किंग्स के लिए एकमात्र विकेट लेग स्पिनर राहुल चाहर ने चटकाया.
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पंजाब की शुरूआत शिखर धवन (9), जॉनी बेयरस्टो ने (9) और लियाम लिविंगस्टो 2 रन बनाकर आउट हो गए.
पंजाब की टीम के लिए कप्तान मयंक अग्रवाल ने 24 रनों की पारी खेली. पंजाब के लिए जितेश शर्मा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव और खलील अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: कुलदीप यादव ने जान पर खेलकर अंपायर को बचाया, देखें वीडियो