TATA IPL 2022: Delhi Capitals को लग सकता है बड़ा झटका, Prithvi Shaw हो सकते हैं IPL के बाकी मैचों से बाहर

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ 16 मई को आईपीएल (TATA IPL 2022) का 64वां और अपना अगला मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेलने वाली है.
इस मैच से पहले दिल्ली के लिए एक बहुत बुरी खबर सामने आई है. ये खबर टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) से जुड़ी हुई है. दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वाटसन (Shane Watson) ने गुरुवार को पृथ्वी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
वाटसन ने ‘ग्रेड क्रिकेटर’ को बयान देते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि जांच में क्या पता चला है. लेकिन उन्हें क्या हुआ है ये मुझे पता था. पृथ्वी का आगे नहीं खेलना हमारा ही नुकसान है. फिलहाल वो अंतिम दो मैचों तक फिट नहीं हो सकेंगे. मैं उम्मीद करता हूं कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जायें. वाटसन के इस बयान के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि पृथ्वी इस पूरे सीजन से अब लगभग बाहर हो चुके हैं.
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ पिछले दो हफ्तों से बुखार से पीड़ित हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पृथ्वी दिल्ली के लिए पिछले तीन मैचों में नहीं खेल पाये हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में खेला था. जिसके बाद शॉ को टाइफाइड का शिकार हो गए थे.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, LSG Vs RCB: बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रनों से रौंदा, प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर किया कब्जा