TATA IPL 2022: Rishabh Pant पर लगा 12 लाख का जुर्माना, जानें असली वजह
TATA IPL 2022: आईपीएल के 15वें मैच में गुरूवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से मिले 150 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) ने 19.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इसी के साथ दिल्ली की टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
इस मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. उनकी टीम एक तो टूर्नामेंट में लगातार अपना दूसरा मैच हार गई और इसके बावजूद पंत पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगा दिया गया है.
आपको बता दें कि ऋषभ पंत पर ये फाइन टीम द्वारा स्लो ओवर डालने के चलते लगा है. दिल्ली की टीम निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे नहीं कर पाई थी. इसके अलावा उन्होंने ओवर पूरे करने में अतरिक्त समय लगाया. ये दिल्ली की टीम की पहली गलती है. इसलिए पंत पर 12 लाख रूपये का फाइन लगाया गया है.
इससे पहले भी कोलकाता नाइट राइडर्स के नितीश राणा को फटकार लगाई गई थी और आईपीएल के कोड ऑफ़ कंडक्ट ने नियमों का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगा था. ऐसा ही कुछ मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ भी हुआ था. उनको भी नियमों का उल्लंघन करने के चलते चेतावनी दी गई थी.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, PBKS Vs GT: पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें ये फैक्ट्स